Post-Holi Travel Surge Train Crowds and Waiting Lists Soar ट्रेनों में वापसी की मारामारी, स्लीपर में नो-रूम, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsPost-Holi Travel Surge Train Crowds and Waiting Lists Soar

ट्रेनों में वापसी की मारामारी, स्लीपर में नो-रूम

Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। होली की भीड़ अब वापस लौटने लगी है। शुक्रवार को होली

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजTue, 18 March 2025 09:59 AM
share Share
Follow Us on
ट्रेनों में वापसी की मारामारी, स्लीपर में नो-रूम

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। होली की भीड़ अब वापस लौटने लगी है। शुक्रवार को होली पर्व के बाद यात्रियों का ट्रेनों से लौटना तेज हो गया है। हालांकि सोमवार को दिन में ट्रेनों में भीड़ कम रही। पर देर रात और मंगलवार से गाड़ियों में भीड़ और बढ़ेगी। इस बीच पूर्वोत्तर व लंबी दूरी की ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट लंबी होने लगी है। दिल्ली, गुजरात, मुंबई, जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़ सहित अन्य लंबी दूर तक जाने वाली ट्रेनों में नो-रूम की स्थिति है और एसी कोचों में भी वेटिंग बढ़ी है। इस कारण यात्री प्राइवेट व रोडवेज बसों के सहारे अपनी यात्रा पूरी करने के लिए मजबूर हैं। यही बसें इनके लिए सहारा बन रही हैं।

होली पर्व पर मिली छुट्टियों का रविवार को अंतिम दिन था। लिहाजा नौकरी पेशा लोग रविवार से ही वापसी के लिए एक्टिव मोड में दिखने लगे। हालांकि सोमवार को भी वही हाल रहा, छुट्टी बिताने के बाद लोग वापसी के लिए स्टेशन पर पहुंच ट्रेनों के इंतजार में बैठे हुए दिखे। गुजरात होते हुए पोरबंदर जाने वाली पोरबंदर एक्सप्रेस व मुंबई के बांद्रा जाने वाली अवध एक्सप्रेस के स्लीपर कोच दो सप्ताह तक के लिए रिग्रेट हो चुके हैं। एसी-3 टियर कोचों में वेटिंग लिस्ट की लंबी फेहरिस्त है। थर्ड एसी कोच में इन प्रमुख ट्रेनों में भी वेटिंग लिस्ट पचास तक पहुंच चुका है। इन सभी गाड़ियों में तत्काल टिकट भी फूल हैं। एसी-3 में भी मंगलवार व बुधवार को वेटिंग है। वहीं 18 व 19 तारीख को भी इन ट्रेनों में वेटिंग टिकट 200 के ऊपर पहुंच चुका है।

दिल्ली व लुधियाना जाने के लिए प्राइवेट और रोडवेज बसें बनी सहारा

होली पर्व की छुट्टियां समाप्त होते ही दिल्ली, पंजाब, लुधियाना, चंडीगढ़ सहित अन्य जगहों पर वापस लौटने वाले लोगों के लिए ट्रेनों में टिकट की मारामारी के बाद प्राइवेट व रोडवेज की बसें ही सहारा बनी हुई हैं। रविवार से ही ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ गई। गिनती की ट्रेनें होने की वजह से मारामारी बनी रही। वहीं यात्रा पूरी करने के लिए यात्री प्राइवेट व रोडवेज की बसों का सहारा लेना मजबूरी रही।

भीड़ को देखते हुए विभाग द्वारा कई अन्य स्टेशनों से त्योहार के मद्देनजर स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। यात्रा के लिए इनमें पर्याप्त सीटें उपलब्ध हैं। यात्रियों को इसका लाभ उठाना चाहिए।

दीनबंधु, सहायक स्टेशन अधीक्षक-सिसवा बाजार

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।