स्टंटबाजी करना पड़ा भारी, पुलिस ने काटा चालान
Maharajganj News - महराजगंज के कोठीभार क्षेत्र में एक युवक ने बाइक पर खड़े होकर तिरंगा लिए खतरनाक स्टंट किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस घटना से राहगीरों की सुरक्षा को खतरा था। पुलिस ने युवक का एक हजार...

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। कोठीभार क्षेत्र में सिसवा-निचलौल मार्ग पर एक युवक द्वारा किए गए खतरनाक स्टंट पर कोठीभार पुलिस ने कार्रवाई की है। इस मामले में ग्राम बीसोखोर निवासी एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में वह बाइक पर खड़े होकर हाथ में तिरंगा लिए स्टंट करते दिखाई दे रहा था। इससे राहगीरों की सुरक्षा को लेकर समस्या खड़ी हो सकती थी। पुलिस ने युवक की बाइक का एक हजार रुपये का चालान काटा है। एसओ कोठीभार धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि युवक को सख्त चेतावनी दी गई है। उन्होंने कहा कि सड़क पर इस तरह के स्टंट से दूसरों की जान को खतरा हो सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।