महराजगंज में पुलिस मुठभेड़ में पशु तस्कर को लगी गोली, दबोचा गया
Maharajganj News - महराजगंज के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में सोमवार की भोर में पुलिस और एक गो-तस्कर के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस की घेराबंदी के दौरान आरोपी ने भागने की कोशिश की और फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में आरोपी घायल...

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के बसवार मोड़ पर स्थित सेमरा-चंद्रौली नहर पुल पर सोमवार की भोर में पुलिस और एक गो-तस्कर के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की घेराबंदी के दौरान आरोपित ने भागने की कोशिश की और फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया और इलाज के लिए सीएचसी परतावल में भर्ती कराया, जहां वह पुलिस अभिरक्षा में है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में गो-तस्करी की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में सोमवार की भोर में लगभग ढाई बजे पुलिस टीम ने बसवार मोड़ के पास घेराबंदी की।
इसी दौरान वांछित आरोपी सलीम (28) निवासी पकड़ी खुर्द, थाना कोतवाली, जनपद महाराजगंज वहां पहुंचा। पुलिस को देखकर भागते हुए उसने गोली चला दी। पुलिस ने आत्मरक्षा और गिरफ्तारी के प्रयास में जवाबी फायरिंग की। पैर में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। पुलिस ने मौके से एक देशी तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और एक अपाची मोटरसाइकिल बरामद की। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी गोवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज था। इस घटना से जुड़ा मामला धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना श्यामदेउरवा पहले से दर्ज है। घायल आरोपी को तुरंत सीएचसी परतावल ले जाया गया। वहां पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज जारी है। वहीं, मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और तमंचा, खोखा कारतूस सहित अन्य साक्ष्य जुटाए। मुठभेड़ के दौरान श्यामदेउरवा थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह, भिटौली थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्रा, स्वाट प्रभारी अखिलेश सिंह, एसओजी प्रभारी योगेश प्रताप सिंह और चौकी प्रभारी अमित सिंह अपनी टीम के साथ मौजूद रहे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी की आपराधिक गतिविधियों की पूरी जांच की जा रही है। सीओ सदर जय प्रकाश त्रिपाठी ने सीएचसी परतावल पहुंचकर आरोपित से पूछताछ की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




