जमीनी विवाद में मारपीट, नौ के खिलाफ केस
Maharajganj News - पनियरा के ग्राम पंचायत मुजुरी में एक महिला रिजवाना खातून के पड़ोसियों ने उसकी झोपड़ी में आग लगा दी। 20 दिसंबर को हुई इस घटना के बाद, 21 दिसंबर को विरोधियों ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया और उसकी...

पनियरा। पनियरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुजुरी में एक महिला के आधा दर्जन पड़ोसियों पर उसकी झोपड़ी जलाने, मारने-पीटने व उसका सामना उठा ले जाने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है। तहरीर के मुताबिक रिजवाना खातून अपने पति के साथ अपने नंबर की जमीन पर घर बनाने के लिए नींव चला रही थी। 20 दिसंबर की रात पड़ोस के आधा दर्जन लोगों ने उसकी झोपड़ी में आग लगा दी। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। किसी तरह आग पर काबू पाया गया। इस बात से नाराज विपक्षियों ने 21 दिसंबर की सुबह गोलबंद होकर मार पीट कर घायल कर दिया और सीमेंट, कुदाल, तसला, बेल्चा, कटरैन, बाल्टी सहित ईंट बालू भी उठा ले गए। इस बावत निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि मामले में केस दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।