सिसवा तौफीर में हुई चोरी में संलिप्त दो आरोपित गिरफ्तार
Maharajganj News - महराजगंज के नौतनवा थाना क्षेत्र में कमलावती देवी के बंद मकान में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी सिसवां तौफीर गांव के निवासी हैं। पुलिस ने उनके पास से कुछ...
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा थाना क्षेत्र के गांव सिसवां तौफ़ीर निवासिनी कमलावती देवी के बंद पड़े मकान में कुछ दिन पूर्व हुई चोरी के मामले में बुधवार को पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि उनके पास से कुछ आभूषण व नगदी भी बरामद किया है। पकड़े गए दोनों आरोपी उसी गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को संबंधित धाराओं में दर्ज मुकदमे के आधार पर जेल भेज दिया है। कमलावती देवी बीते 8 अगस्त को राखी बंधवाने सिद्धार्थ नगर गई हुई थी। इस दौरान उनका घर बंद पड़ा था । जब वह 18 अगस्त को वापस लौटी तो घर के पीछे के दरवाजा में लगा ताला टूटा हुआ था।
घर के अंदर रखे बक्सा व आलमारी के सामान बिखरे पड़े हुए थे। उन्हें समझते देर नहीं लगी कि घर के अंदर रखे समान चोरी हो चुके हैं। तत्काल उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दिया। मामले की जांच पड़ताल चल ही रही थी कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सिसवा तौफीर के रहने वाले दोनों आरोपी किशन उर्फ लवीस एवं शैलेन्द्र सिंह उर्फ अरुन को मुड़ीला के निकट स्थित इंडियन गैस सर्विस के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों की तलाशी लिया तो उनके पास से एक जोड़ी कान का टप्स, एक जोड़ी झुमका, कान की बाली, दो अदद कील एव दो आधार आधार कार्ड एवं एक अदद बैंक पासबुक बरामद हुआ है। थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। मामले की जांच चल ही रही थी कि सूचना पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है उनके पास से कुछ चोरी के सामान भी बरामद हुए हैं दोनों आरोपियों को दर्ज मुकदमे के तहत जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




