Police Arrest Three for Animal Cruelty Cattle Being Taken for Slaughter वध के लिए ले जा रहे थे गोवंश, ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस को सौंपा, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsPolice Arrest Three for Animal Cruelty Cattle Being Taken for Slaughter

वध के लिए ले जा रहे थे गोवंश, ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस को सौंपा

Maharajganj News - श्यामदेउरवा पुलिस ने तीन आरोपियों को गोवंश के साथ गिरफ्तार किया है, जो वध के लिए ले जाया जा रहा था। आरोपियों ने गोवंश को पीटकर रस्सी से बांधा था। ग्रामीणों ने चौकीदार की मदद से उन्हें पकड़कर पुलिस को...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSun, 9 March 2025 10:43 AM
share Share
Follow Us on
वध के लिए ले जा रहे थे गोवंश, ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस को सौंपा

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। श्यामदेउरवा पुलिस ने तीन लोगों को वध के लिए ले जा रहे गोवंश के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक बाइक व एक पशु बरामद किया है। देर रात तीन युवक एक गोवंश को रस्सी से बांधकर पीटते हुए ले जा रहे थे। उन्होंने गोवंश के मुंह को कपड़े से बांध रखा था। हरपुर तिवारी चौराहे के पास ग्रामीणों ने देखा तो उन्हें आरोपियों द्वारा गोवंश की हत्या करने की आशंका हुई। उन्होंने गांव के चौकीदार के सहयोग से आरोपियों को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपितों को हिरासत में ले लिया। केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि भिटौली थाना क्षेत्र के जद्दू पिपरा निवासी फहीम खान, इसराफिल व शोएब के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज कर उन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।