ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश महाराजगंजजलकल की पाइप लाइन टूटी, 18 मोहल्लों की जल आपूर्ति ठप

जलकल की पाइप लाइन टूटी, 18 मोहल्लों की जल आपूर्ति ठप

महराजगंज में नगर पालिका का पानी पाइप लाइन मंगलवार को टूट गई। इससे जलकल ओवरहेड टैंक की पानी सप्लाई ठप हो गई। दोपहर के बाद शाम को पानी सप्लाई बहाल नहीं होने पर इस टैंक से जुड़े 18 मोहल्लों के लोगों की...

जलकल की पाइप लाइन टूटी, 18 मोहल्लों की जल आपूर्ति ठप
हिन्दुस्तान टीम,महाराजगंजWed, 15 Jan 2020 01:31 AM
ऐप पर पढ़ें

महराजगंज में नगर पालिका का पानी पाइप लाइन मंगलवार को टूट गई। इससे जलकल ओवरहेड टैंक की पानी सप्लाई ठप हो गई। दोपहर के बाद शाम को पानी सप्लाई बहाल नहीं होने पर इस टैंक से जुड़े 18 मोहल्लों के लोगों की सांसत हो गई।

38 हजार आबादी वाले नगर पालिका परिषद में 25 वार्ड हैं। इंदिरानगर जलकल ओवरहेड टैंक से 18 वार्डों की पानी सप्लाई होती है। मंगलवार को दोपहर में महराजगंज इंटर कालेज के पास पानी पाइप लाइन टूट गई। इससे ओवरहेड टैंक से पानी सप्लाई ठप कर दी गई। टूटी पाइप लाइन को ठीक करने के लिए नगर पालिका कर्मचारी जुट गए, लेकिन देर शाम तक पाइप ठीक नहीं हो सकी।

इन वार्डों की ठप रही पानी सप्लाई

अंबेडकरनगर, पटेलनगर, चिउरहा, शास्त्रीनगर, लोहियानगर, विस्मिलनगर, सक्सेनानगर, सिविल लाइन, आजादनगर, मऊपाकड़, सरोजनीनगर, हमीदनगर, वीरबहादुरनगर, सुभाषनगर, इंदिरानगर, नेहरूनगर, राजीवनगर और गांधीनगर।

टूटी पाइप लाइन को ठीक करने के लिए कर्मचारी लगे हैं। अधिक गहराई में पाइप लाइन होने के चलते उसे ढूढ़ने में अधिक समय लग रहा है। पाइप लाइन ठीक होते ही पानी सप्लाई बहाल हो जाएगी।

कृष्णगोपाल जायसवाल, अध्यक्ष, नगरपालिका

¨¨

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें