रसोई गैस सिलेंडर लदी पिकअप में शॉर्ट सर्किट से लगी आग
Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। मिठौरा क्षेत्र के मधुबनी और मोरवन गांव के बीच में

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। मिठौरा क्षेत्र के मधुबनी और मोरवन गांव के बीच में रसोई गैस सिलेंडर लदी एक पिकअप में गुरुवार की सुबह अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने की जानकारी मिलते ही चालक ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई और गाड़ी पर चढ़कर गैस से भरे सिलेंडर को जमीन पर गिरा दिया। इससे बड़ा हादसा होते-होते बच गया।
मिठौरा क्षेत्र के मधुबनी गांव में एक गैस एजेंसी है। यहां से प्रतिदिन की तरह गोदाम से रसोई गैस सिलेंडर लादकर एक पिकअप मिठौरा की तरफ ग्राहकों को डिलीवर करने जा रही थी। गांव से कुछ दूर जाते ही गाड़ी से अचानक धुंआ निकलने लगा। चालक को गाड़ी में आग लगने की भनक लग गई। वह गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाया और गाड़ी पर चढ़कर गैस से भरे सिलेंडर को जमीन पर गिरा दिया। इसकी जानकारी मिलते ही गांव के लोग और एजेंसी के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाए, लेकिन तब तक गाड़ी का अधिकांश हिस्सा जलकर नुकसान हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।