Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsOpposition Leader Lal Bihari Yadav Criticizes UP Government s Education Policies

शिक्षा को पूंजीपतियों के हवाले करना चाह रही है सरकार : लालबिहारी

Maharajganj News - आनंदनगर में पूर्व विधायक विनोद मणि के आवास पर विपक्ष के नेता लाल बिहारी यादव ने कार्यकर्ताओं की बैठक की। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा को पूंजीपतियों के हवाले करना चाहती है और शिक्षकों की नियुक्ति में...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSun, 21 Sep 2025 02:18 PM
share Share
Follow Us on
शिक्षा को पूंजीपतियों के हवाले करना चाह रही है सरकार : लालबिहारी

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। आनंदनगर स्थित पूर्व विधायक विनोद मणि के आवास पर विधान परिषद में विपक्ष के नेता लाल बिहारी यादव ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली। मीडिया से बातचीत भी की। कहा कि प्रदेश की सरकार शिक्षा को पूंजीपतियों के हवाले करना चाह रहा है। लेकिन सपा मुखिया अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ता संघर्ष कर ऐसा नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में राजकीय इंटर कॉलेज, एडेड विद्यालय, वित्त विहीन माध्यमिक विद्यालयों की दुर्दशा सरकार जान-बूझकर कर रही है, ताकि वह प्राथमिक विद्यालयों की तरह माध्यमिक विद्यालयों को भी बंद कर दे। कहा कि शिक्षकों की नियुक्ति न करना एवं तृतीय श्रेणी व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की कमी को नहीं पूरी की जा रही है।

आउटसोर्सिंग पर रखकर कार्य कराया जा रहा है। पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल नहीं किया जा रहा है। वित्त विहीन शिक्षकों की बदौलत माध्यमिक शिक्षा चल रहा है, जिन्हें पारिश्रमिक के रूप में हजार दो हजार दिया जा रहा है। इस दौरान पूर्व विधान परिषद सभापति गणेश शंकर पांडेय, पूर्व विधायक विनोद मणि, लक्ष्मीपुर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष पांडेय, बाबर अब्बासी, संजू यादव, दिलीप तिवारी, देवेंद्र पांडेय, गंगा यादव सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।