ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश महाराजगंजजर्जर पुल को चौड़ा कर सड़क बनाने का विरोध किया

जर्जर पुल को चौड़ा कर सड़क बनाने का विरोध किया

हिन्दुस्तान टीम, महराजगंज मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा मोरवन के ग्रामीणों ने पीडब्लूडी के...

जर्जर पुल को चौड़ा कर सड़क बनाने का विरोध किया
हिन्दुस्तान टीम,महाराजगंजSun, 05 Dec 2021 12:40 PM
ऐप पर पढ़ें

हिन्दुस्तान टीम, महराजगंज

मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा मोरवन के ग्रामीणों ने पीडब्लूडी के द्वारा मोरवन स्थित जर्जर माइनर पुल पर हो रहे निर्माण कार्य का शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही कार्य कर रहे मजदूरों को खदेड़ दिया। गांव के जोखू गुप्ता, शैलेष यादव, डोमई, प्रकाश, हरिश्चंद्र, छेदी, रामदेव, विनोद, कमलेश यादव, राम किशोर, अभिशेख, हरख, मंजीत, रमेश, किशन आदि ने आरोप लगाया कि पीडब्लूडी द्वारा मिठौरा से चौक बाजार तक सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है।

ग्राम सभा मोरवन स्थित माइनर पर बना पुल जो जर्जर अवस्था मे है ठेकेदार के द्वारा उस जर्जर पुल पर ईट बढ़ाकर निर्माण कार्य किया जा रहा है। अगर क्षतिग्रस्त पुल पर निर्माण हो गया तो आने वाले समय मे पुल कभी भी गिरकर ध्वस्त हो सकता है।जिससे आने जाने वाले लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ जायेगा। पीडब्लूडी के अवर अभियंता डीएन सिंह का कहना है मोरवन स्थित माइनर पुल सिचाई विभाग का है इसलिए नया निर्माण नही कर सकते है। सिर्फ सड़क के चौड़ीकरण के लिये पुल के बगल की चौड़ाई बढ़ाई जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें