Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsOnline Applications for Free and Compulsory Education Under RTE Act End Lottery for School Allocation on January 24

आवेदन की तिथि खत्म, अब 24 को निकलेगी बच्चों की लॉटरी

Maharajganj News - महराजगंज में निशुल्क बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत 2025-26 सत्र के लिए दूसरे चरण के ऑनलाइन आवेदन 19 जनवरी को समाप्त हुए। 919 आवेदन आए हैं, जिनका सत्यापन चल रहा है। 24 जनवरी को लॉटरी निकाली जाएगी...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजTue, 21 Jan 2025 08:04 AM
share Share
Follow Us on

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 (आरटीई) के तहत नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए दूसरे चरण के ऑनलाइन आवेदन का समय 19 जनवरी को समाप्त हो गया। अब इसमें आए 919 आवेदनों के सत्यापन का कार्य चल रहा है। 24 जनवरी को बच्चों की लॉटरी निकालकर विद्यालय आवंटन किया जाएगा। 27 जनवरी तक आवंटित विद्यालय में दाखिला दिलाया जाएगा।

शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए इसबार सत्र शुरू होने से पहले ही शिक्षा का अधिकार कानून के तहत बच्चों का विद्यालय में प्रवेश करा दिए जाने का लक्ष्य है। इसके क्रम में पहले चरण में 429 बच्चों का चयन हो चुका है। दूसरे चरण का आवेदन एक जनवरी से शुरू हुआ था। जो 19जनवरी तक हुआ। इसमें कुल 919 बच्चों का आवेदन हुआ है। बच्चों की पात्रता व अभिलेखों का सत्यापन 20 जनवरी से 23 जनवरी के बीच बीएसएस द्वारा पूरा किया जाएगा। 24 जनवरी को बच्चों का लॉटरी निकालक विद्यालय आवंटित किया जाएगा। 27 जनवरी तक आवंटित विद्यालय में बच्चों का दाखिला करा दिया जाएगा।

तीसरे और चौथे चरण में भी है मौका

पहला और दूसरा चरण समाप्त होने के बाद भी अभी तीसरा और चौथा चरण में लाभ लेने का मौका है। जो लोग छूट गए हैं या किसी कारण से दाखिला नहीं हो पाया है वह दूसरे व तीसरे चरण में ऑनलाइन आवेदन कर लाभ ले सकते हैं। तीसरे चरण का आवदेन एक फरवरी से 19 फरवरी बीच होगा। बीएसए 20 से 23 फरवरी केब बीच सत्यापन कर लॉक करेंगे। 24 फरवरी को लॉटरी निकालकर 27 फरवरी तक बच्चों का दाखिला आवंटित विद्यालय में करा दिया जाएगा। तीसरे चरण में वंचित रह जाएंगे वह चौथे चरण में आवेदन कर सकते हैं। चौथे चरण में आवेदन एक मार्च से 19 मार्च के बीच होगा। 20 से 23 मार्च तक सत्यापन कर लॉक करेंगे। 24 मार्च को लॉटरी निकाकर विद्यालय आवंटित किया जाएगा। आवंटन के बाद 27 मार्च को बच्चों आवंटित विद्यालय में दाखिला करा दिया जाएगा।

शिक्षा का अधिकार कानून के तहत शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। दूसरे चरण में कुल 919 आवेदन आए हैं। इनका सत्यापन चल रहा है। 24 जनवरी तक लॉटरी निकालकर पात्र बच्चों को 27 जनवरी तक दाखिला दिला दिया जाएगा। इसमें जो छूट जाएंगे वह तीसरे या चौथे चरण में आवेदन कर सकते हैं।

दिव्य प्रकाश, डीसी कम्युनिटी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें