New Year Brings Enhanced Health Facilities in Maharajganj ICU Microbiological Lab and More माइक्रो बायोलॉजिकल पैथोलॉजी और क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल की मिलेगी सुविधा, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsNew Year Brings Enhanced Health Facilities in Maharajganj ICU Microbiological Lab and More

माइक्रो बायोलॉजिकल पैथोलॉजी और क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल की मिलेगी सुविधा

Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नया साल स्वास्थ्य मामले में जिलेवासियों के लिए काफी राहत

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSat, 28 Dec 2024 10:38 AM
share Share
Follow Us on
माइक्रो बायोलॉजिकल पैथोलॉजी और क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल की मिलेगी सुविधा

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नया साल स्वास्थ्य मामले में जिलेवासियों के लिए काफी राहत देने वाला साबित होगा। माइक्रो बायलोजिकल पैथॉलोजी और क्रिटिकेयर केयर हास्पिटल सहित करीब एक दर्जन से अधिक स्वास्थ्य सुविधाएं लोगों को मिलेंगी। पहली जनवरी से एक-एक कर अतिरिक्त स्वास्थ्य सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी।

जिला महिला अस्पताल में मिलेगी माइक्रो बायलोजिकल जांच की सुविधा

जिला महिला अस्पताल के चतुर्थ तल पर आईपीएचएल लैब बनेगा। इसके लिए कार्यदायी संस्था ने सर्वे कर लिया है। जनवरी में माइक्रो बायलोजिकल लैब बनने का कार्य शुरू हो जाएगी। लैब में अल्जाइमर, इंसेफेलाइटिस, कैंसर, हृदय रोग सहित 150 से अधिक बीमारियों की जांच होगी। इसके लिए 11 लैब टेक्नीशियन, एक माइक्रोबाइलॉजिस्ट, एक बायोकेमिस्ट के साथ में पैथोलॉजिस्ट डॉक्टर की तैनाती होगी।

क्रिटिकल केयर हास्पिटल में नवजात से लेकर बुजुर्ग तक को आईसीयू की मिलेगी सुविधा

जिला अस्पताल परिसर में 50 बेड का क्रिटिकल केयर हास्पिटल भवन बनकर तैयार हो गया है। तीन मंजिला भवन में ग्राउंड फ्लोर पर बीमारी से गंभीर बुजुर्गों, प्रथम तल पर शून्य से 12 वर्ष आयुवर्ग के बच्चों और द्वितीय तल पर बीमारी से गंभीर युवाओं को आईसीयू में भर्ती कर इलाज दिया जाएगा। हास्पिटल में भर्ती मरीजों को इलाज देने के लिए डॉक्टरों का पैनल बनेगा। बीमारी के हिसाब से पैनल मीटिंग कर इलाज देगा।

लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की मिलेगी सुविधा

जिला अस्पताल परिसर में 10 हजार किलोलीटर क्षमता का लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट बना है। प्लांट से पाइप लाइन के माध्यम से आईसीयू और एसएनसीयू में ऑक्सीजन पहुंचाने का कार्य पूरा हो गया है। एक जनवरी को टैंकर से प्लांट में लगे टैंक में ऑक्सीजन रिफिल होगा। टैंक से पाइप लाइन के माध्यम से आईसीयू में भर्ती नवजातों और बच्चों को बेड पर ऑक्सीजन दिया जा सकेगा।

जिला अस्पताल में लिफ्ट व हाईटेक फायर फाइटिंग सिस्टम भी होगा

जिला अस्पताल में मरीजों को प्रथम तल पर जाने के लिए लिफ्ट की सुविधा मिलेगी। इतना ही नहीं आग लगने पर उसे तत्काल कंट्रोल किया जा सकेगा। इसके लिए हाईटेक फायर फाइटिंग सिस्टम होगा। इसके लिए शासन ने धन जारी करने के साथ ही कार्यदायी संस्था नामित कर दिया है।

25 स्वास्थ्य उपकेंद्र को मिलेगा अपना भवन

संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए जिले में 100 एएनएम सेंटर संचालित हैं। इसमें से अधिकांश सेंटर किराए के मकान में चल रहा है। शासन ने किराये के मकान में चल रहे सेंटर को अपने भवन में चलाने का आदेश दिया है। इसके लिए धन भी जारी कर दिया है। कार्यदायी संस्था ने 25 एएनएम सेंटर भवन को तैयार कर दिया है। बहुत जल्द स्वास्थ्य प्रशासन को हैंडओवर कर दिया जाएगा।

बीत रहे साल में मिला ट्रामा, ब्लड सेपरेशन यूनिट

बीत रहा वर्ष भी स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए बेहतर रहा है। साल में ट्रॉमा सेंटर, ब्लड सेपरेशन युनिट, ठूठीबारी में 30 बेड की सीएचसी, निचलौल सीएचसी में 12 बेड का न्यू सिक बार्न केयर यूनिट(एसएनसीयू) की सुविधा, लक्ष्मीपुर सीएचसी में ऑपरेशन से प्रसव की सुविधा मिली है।

जिलेवासियों को नए वर्ष में कई स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। क्रिटिकल केयर हास्पिटल से बीमारी से गंभीर नवजात से लेकर बुजुर्गों को तत्काल इलाज मिलेगा।

डॉ. श्रीकांत शुक्ला, सीएमओ

जिला महिला अस्पताल में माइक्रो बायलोजिकल लैब की सुविधा बहुत जलद मिलेगी। जनवरी से लैब का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। लिफ्ट और हाईटेक फायर फाइटिंग की सुविधा भी मिलेगी। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है।

डॉ. एपी भार्गव, सीएमएस जिला अस्पताल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।