नेपाल हिंसा : नेपाल के रुपन्देही में सुबह 9 से शाम सात बजे तक कर्फ्यू
Maharajganj News - नेपाल के रुपन्देही जिला प्रशासन ने पूरे जिले में कर्फ्यू का आदेश जारी किया है। यह कदम प्रदर्शनों, जुलूसों और झड़पों के कारण शांति भंग होने की आशंका के चलते उठाया गया है। कर्फ्यू गुरुवार सुबह 9 बजे से...

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सोनौली सीमा से सटे नेपाल के रुपन्देही जिला प्रशासन ने पूरे जिले में कर्फ्यू का आदेश जारी कर दिया है। नेपाली प्रशासन ने गुरुवार सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक पूरे जिले में कर्फ्यू लगाया है। मुख्य जिला अधिकारी डॉ. टोकराज पांडे के अनुसार जिले के विभिन्न क्षेत्रों में प्रदर्शनों, जुलूसों, भीड़ के दंगों और झड़पों के कारण उत्पन्न होने वाली प्रतिकूल स्थिति के साथ शांति भंग होने की आशंका को ध्यान में रखते हुए जिला सुरक्षा समिति ने निर्णय लिया है। निर्णय के अनुसार कर्फ्यू आदेश जारी किया गया है। नोटिस में कहा गया है कि यदि कोई व्यक्ति कर्फ्यू आदेश का उल्लंघन करता है या कर्फ्यू अवधि के दौरान किसी भी प्रकार की सभा, जुलूस, प्रदर्शन, बैठक या घेराबंदी में शामिल होता है, तो स्थानीय प्रशासन अधिनियम 2028 की धारा 6 ए. के अनुसार प्रचलित कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




