आयुष्मान भारत के नोडल अधिकारी को सीएमओ ने दी नोटिस
Maharajganj News - महराजगंज में राज्यपाल के आगमन के दौरान आयुष्मान भारत योजना से संबंधित कार्यक्रम में लापरवाही के आरोप में डिप्टी सीएमओ डॉ. नीरज लाल कन्नौजिया को सीएमओ द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। संतोषजनक...

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले में राज्यपाल के आगमन के दौरान आयुष्मान भारत योजना से संबंधित कार्यक्रम में लापरवाही बरतने के आरोप में नोडल अधिकारी डिप्टी सीएमओ डॉ. नीरज लाल कन्नौजिया को सीएमओ ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं मिलने पर प्रशानिक पद से पदच्युत करने के साथ ही अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी है।
सीएमओ ने चेतावनी नोटिस में बताया है कि 17 मार्च को राज्यपाल के कार्यक्रम में आयुष्मान गोल्डन कार्ड धारकों और क्षय रोगियों को पोषण वितरण की योजना थी। जिला पंचायत राज अधिकारी ने निर्देशित किया गया था, कि वनटांगिया व मुसहर बस्ती से आयुष्मान कार्ड धारक लाभार्थियों को बुलाया जाए, जिसे बाद में संशोधित कर 70 वर्ष से अधिक आयु के लाभार्थियों को शामिल करने को कहा गया। लेकिन आप ने ऐसा नहीं किया। कार्यक्रम से एक दिन पूर्व ही शाम तीन बजे कार्यस्थल छोड़कर चले गए। इससे पूर्व में भी केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी के कार्यक्रम में इसी प्रकार की लापरवाही बरती गई थी।
इस लापरवाही को देखते हुए जिलाधिकारी ने प्रतिकूल प्रविष्टि जारी की है। इसके बावजूद बार-बार मौखिक निर्देश देने के बावजूद कोई सुधार नहीं हुआ, जो राजकीय कार्य में लापरवाही है। दो दिन के अंदर स्पष्टीकरण तलब किया है। कहा कि संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं मिलने पर प्रशासनिक पद से हटाने के साथ ही अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए उच्चाधिकारियों से संस्तुति की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।