ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश महाराजगंज105 करोड़ की लागत से हाईटेक होगा नौतनवा व सोनौली

105 करोड़ की लागत से हाईटेक होगा नौतनवा व सोनौली

नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। भारत-नेपाल सीमा स्थित सोनौली एवं नौतनवा कस्बे को हाईटेक बनाने के...

105 करोड़ की लागत से हाईटेक होगा नौतनवा व सोनौली
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,महाराजगंजThu, 25 Aug 2022 12:02 AM
ऐप पर पढ़ें

नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद।

भारत-नेपाल सीमा स्थित सोनौली एवं नौतनवा कस्बे को हाईटेक बनाने के लिए भारत सरकार ने 105 करोड़ की स्वीकृति दे दी है। इसको लेकर नौतनवा तहसील प्रशासन भूमि को चिह्नित करने में जुट गया है। जमीन चिह्नित होने के बाद योजनाओं का क्रियान्वयन शुरू कर दिया जाएगा।

नौतनवा कस्बे के बाईपास राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पीडब्ल्यूडी की भूमि पर गेस्ट हाउस बनाने की योजना तैयार की जा रही है। वहीं सोनौली कस्बे के अलग-अलग स्थानों पर ट्रांसपोर्ट सिटी, अस्पताल, इंडिया गेट एवं गेस्ट हाउस सहित सीमा से करीब दो किलोमीटर तक भव्य सुंदरीकरण कराया जाना है। एसडीएम नौतनवा दिनेश कुमार मिश्रा बुधवार को योजनाओं के लिए इस्तेमाल में आने वाले जमीनों को चिह्नित करना शुरू कर दिये। इस दौरान उन्होंने बताया कि इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट के भी बनने की कवायद चल रही है। इसको देखते हुए बाईपास मुख्य मार्ग पर इंडिया गेट बनाया जाना है। वहीं भारी वाहनों के आवागमन को देखते हुए कोतवाली के निकट ही ट्रांसपोर्ट सिटी बनाई जाएगी, जहां वाहनों के खड़े होने और ठहरने की उचित व्यवस्था की जाएगी। इससे वाहनों की मुख्य मार्ग पर कतार नहीं लगेगी। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा 105 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इन तमाम योजनाओं को आखिरी रूप देने के लिए जल्द ही सरकार द्वारा आर्कटेक की टीम भी आने वाली है। इसके बाद काम शुरू करा दिया जाएगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े