Modern Wedding Halls to be Built in Nine Villages with Performance Grant जिले के नौ ग्राम पंचायतों में बनेगा अत्याधुनिक विवाह घर, प्रस्ताव तैयार, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsModern Wedding Halls to be Built in Nine Villages with Performance Grant

जिले के नौ ग्राम पंचायतों में बनेगा अत्याधुनिक विवाह घर, प्रस्ताव तैयार

Maharajganj News - महराजगंज में परफार्मेंस ग्रांट के तहत नौ ग्राम पंचायतों में आधुनिक विवाह घर बनाए जाएंगे। प्रत्येक विवाह घर की लागत 3 करोड़ 40 लाख होगी, जिसमें ठहरने, पार्किंग, और अन्य सुविधाएं शामिल होंगी। इससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजFri, 11 April 2025 11:05 AM
share Share
Follow Us on
जिले के नौ ग्राम पंचायतों में बनेगा अत्याधुनिक विवाह घर, प्रस्ताव तैयार

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। परफार्मेंस ग्रांट वाले जिले के नौ ग्राम पंचायतों में शहरों की तुलना में अत्याधुनिक विवाह घर बनाए जाएंगे। प्रत्येक विवाह घर बनाने के लिए 3 करोड़ 40 लाख खर्च किए जाएंगे। इसमें पार्किंग, गेस्ट हाउस, विवाह बेदी, किचन, हाई मास्ट लैंप समेत कई सुविधाएं रहेंगी। इन विवाह घरों के बन जाने से ग्रामीणों को बेटियों की शादी या अन्य कार्यक्रम के आयोजन के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। डीएम अनुनय झा के निर्देश पर जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा ने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों के साथ विवाह घर के डिजाइन आदि पर चर्चा कीं। विवाह घर के लिए अलग से ट्रांसफार्मर लगाकर विद्युत कनेक्शन को भी कार्ययोजना में शामिल करने के लिए निर्देश दिया। जिले में अपने संसाधनों से आय बढ़ाने वाले ग्राम पंचायतों को सरकार परफार्मेंस ग्रांट देती है। ताकि ग्राम पंचायतें और अधिक विकास करा सकें। जिले के पीजी वाले ग्राम पंचायतों में से परतावल क्षेत्र के रामपुर चकिया, छपिया, सेमरा चंद्रौली, पिपरा लाला, सिसवा क्षेत्र के हरपुर पकड़ी, लक्ष्मीपुर एकडंगा, रूद्रापुर, शितलापुर व फरेंदा क्षेत्र के छितहीं बुजुर्ग गांव में 3.40 करोड़ की लागत से विवाह घर बनाने की कार्ययोजना को स्वीकृति दी गई है। शासन ने विवाह घर बनाने के लिए तीन कार्यदायी संस्थाओं का चयन किया है।

विवाह घर में यह होंगी सुविधाएं

परफार्मेंस ग्रांट वाले चयनित नौ ग्राम पंचायतों में बनने वाले विवाह घर में पांच लोगों के ठहरने व दस गाड़ियों के पार्किंग की व्यवस्था होगी। जिस बेदी पर शादी होगी, उसे मार्बल से बनाया जाएगा। ढाई-ढाई सौ लोगों के क्षमता के दो हॉल बनाए जाएंगे। किचन के साथ छह कमरों का गेस्ट हाउस होगा। भोजन बनाने के लिए अलग से शेड बनेगा। लाइटिंग, नार्मल घास, पब्लिक टायलेट, बड़े यूरिनल की भी सुविधा होगी। डोरमेट्री व गार्ड रूम भी बनेगा। विद्युत आपूर्ति के लिए 25 केवी क्षमता का ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा। विवाह घर में एटीएम वेंडिंग कियॉस्क भी लगाया जाएगा। बाहर की तरफ पांच दुकानें भी बनाई जाएंगी। जिससे हर माह ग्राम पंचायतों को आय होगी। ग्रामीणों को भी रोजगार का मौका मिलेगा।

डीएम अनुनय झा ने कहा, जिले की नौ ग्राम पंचायतों में विवाह घर बनाए जाएंगे। इसमें सभी सुविधाओं का प्रबंध होगा। विवाह घर बन जाने से शादी व अन्य मांगलिक कार्यक्रम लोग कर सकेंगे। कार्ययोजना के अनुसार जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा। ग्राम पंचायतों की आय बढ़ाने के लिए पांच दुकानें भी बनाकर ग्रामीणों को आवंटित की जाएंगी। रोजगार का मौका मुहैया कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।