सिद्धेश्वर चौरसिया को मिला भारत गौरव प्रतिभा विशिष्ट सम्मान
Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। अवधनगर निवासी आधुनिक किसान सिद्धेश्वर चौरसिया ने अपने घर
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। अवधनगर निवासी आधुनिक किसान सिद्धेश्वर चौरसिया ने अपने घर के सामने साढ़े नौ फीट ऊंचे तिल के पौधे के साथ उपलब्धि हासिल की है। उनकी इस मेहनत और नवाचार को देखते हुए स्टार रिकॉर्ड बुक ऑफ इंटरनेशनल द्वारा उन्हें भारत गौरव प्रतिभा विभूषण का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। इस उपलब्धि को सम्मानित करने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जायसवाल ने एक समारोह आयोजित किया और सिद्धेश्वर चौरसिया को सम्मानित किया। सिद्धेश्वर ने अपने घर के आंगन और आसपास विविध प्रकार के फूल और जड़ी-बूटियों के पौधे लगाए हैं। कार्यक्रम में नगर पंचायत के चेयरमैन के अलावा सभासद जेपी गौंड, मनोज जायसवाल, अनूप चौरसिया, झीनक विश्वकर्मा और धर्मेंद्र चौरसिया सहित क्षेत्र के तमाम लोग मौजूद थे।
उन्होंने सिद्धेश्वर के प्रयासों की सराहना करते हुए उनकी उपलब्धि को प्रेरणादायक बताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




