ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश महाराजगंजमनरेगा मजदूर के सीने में उठा दर्द, रास्ते में मौत

मनरेगा मजदूर के सीने में उठा दर्द, रास्ते में मौत

नौतनवां क्षेत्र के ग्राम सिघोंरवा में मनरेगा की मजदूरी करने गई एक 55 वर्षीय महिला के सीने में अचानक दर्द हुआ। परिजनों ने नौतनवां के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से देर रात रेफर होने के बाद...

मनरेगा मजदूर के सीने में उठा दर्द, रास्ते में मौत
हिन्दुस्तान टीम,महाराजगंजSun, 31 May 2020 10:57 PM
ऐप पर पढ़ें

नौतनवां क्षेत्र के ग्राम सिघोंरवा में मनरेगा की मजदूरी करने गई एक 55 वर्षीय महिला के सीने में अचानक दर्द हुआ। परिजनों ने नौतनवां के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से देर रात रेफर होने के बाद गोरखपुर ले जाते समय महिला की रास्ते में मौत हो गई। ग्राम सिघोंरवा में मनरेगा से शनिवार को गांव से सटे हरपडौरिया पोखरी का सुन्दरीकरण हो रहा था। इसमें पूर्णवासी की 55 वर्षीय पत्नी गेना देवी मजदूरी करने आई थी। अचानक उसके सीने में तेज दर्द शुरू हुआ तो प्रधान प्रतिनिधि महेश राव ने उसे नौतनवां एक निजी अस्पताल में पहुंचाया। तबीयत ठीक होने पर वह घर वापस लौट आई, लेकिन देर शाम फिर दर्द शुरू हो गया। परिजन आनन-फानन में नौतनवां अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने स्थिति नाजुक देखकर उसे गोरखपुर रेफर कर दिया। परिजन रात को गोरखपुर ले ही जा रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गई। परिजनों ने रविवार को शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें