डीएम-एसपी ने वन स्टॉप सेंटर का किया निरीक्षण, संवासिनियों से सुविधाओं व सुरक्षा की ली जानकारी
Maharajganj News - महराजगंज में मिशन शक्ति के तहत व्यक्तिगत स्वच्छता संवाद अभियान के अंतर्गत, डीएम संतोष कुमार शर्मा और एसपी सोमेंद्र मीना ने वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने सफाई व्यवस्था की समीक्षा की और...

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। मिशन शक्ति के तहत चल रहे व्यक्तिगत स्वच्छता संवाद अभियान के अंतर्गत डीएम संतोष कुमार शर्मा व एसपी सोमेंद्र मीना ने गुरुवार को शहर स्थित वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम और एसपी ने परिसर की सफाई व्यवस्था को बारीकी से परखा और संतोष जताया। उन्होंने संवासिनियों से बातचीत कर भोजन, सुरक्षा और अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। सेंटर मैनेजर ऋचा मिश्रा ने बताया कि वर्तमान में सेंटर में आठ संवासिनी हैं, जिनमें एक मानसिक रूप से कमजोर है जिसका मेडिकल परीक्षण कराया जाना है। सात अन्य लड़कियों में से एक मेडिकल जांच के लिए गई थी।
डीएम व एसपी ने मूवमेंट रजिस्टर व गार्ड फाइल बनाने को कहा। जिसमें किसी भी काम से बाहर जाने वाले कर्मी ब्यौरा दर्ज करेंगे। दूसरी मंजिल का निरीक्षण करते हुए डीएम ने आरईएस विभाग को खुले क्षेत्र को कवर कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यालय के कर्मचारियों की उपस्थिति चेक की और सीसीटीवी कंट्रोल रूम में कैमरों की क्रियाशीलता का परीक्षण किया। सेंटर प्रबंधक ने परिसर में एक यात्री शेड बनवाने का अनुरोध किया, जिस पर डीएम ने सकारात्मक आश्वासन दिया। इस मौके पर जिला प्रवेशन अधिकारी कन्हैया यादव सहित वन स्टॉप सेंटर के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




