
नहर रोड की नहीं हुई मरम्मत, सांसत
संक्षेप: Maharajganj News - भगवानपुर के नौतनवा ब्लाक की मिश्रवलिया से खोरिया नहर रोड में गड्ढों की भरमार है। छह किमी लंबी यह सड़क पूरी तरह से टूट चुकी है, जिससे राहगीरों को चलना मुश्किल हो गया है। पीड्ब्लूडी विभाग ने पैचिंग के...
भगवानपुर। नौतनवा ब्लाक के मिश्रवलिया से खोरिया नहर रोड राहगीरों के लिए मुसीबत बनी हुई है। छह किमी की इस सड़क में गड्ढे ही गड्ढे हैं। सड़क पूरी तरह से टूट चुकी है, जिस पर चलना राहगीरों के लिए जोखिम भरा हो गया है। पैचिंग कराने के लिए पीड्ब्लूडी विभाग ने एक ट्राली गिट्टी गिराई, लेकिन इससे बात नहीं बनी। तबारक खान, जितेन्द्र कुमार, रमाकान्त खत्री, धर्मेन्द्र यादव, बाबूलाल यादव, राजू साहनी, सरीफुल, शाहआलम, पप्पू यादव, सर्वजीत साहनी, राहुल चौधरी, सुनील भास्कर, बनवारी यादव, रामदीन यादव, शोहरत, रामनेवास वरुण आदि का कहना है कि मिश्रवलिया से खोरिया नहर रोड पर चलना किसी जोखिम से कम नहीं है।


लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




