Midnight Theft Panic in Maharajganj Village Suspicious Youth Caught फूलों में छिपकर बैठे युवक की धुनाई, मौका मिलते ही भागा, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsMidnight Theft Panic in Maharajganj Village Suspicious Youth Caught

फूलों में छिपकर बैठे युवक की धुनाई, मौका मिलते ही भागा

Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। पनियरा थाना क्षेत्र के एक गांव में आधी रात उस

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजWed, 8 Oct 2025 08:57 AM
share Share
Follow Us on
फूलों में छिपकर बैठे युवक की धुनाई, मौका मिलते ही भागा

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। पनियरा थाना क्षेत्र के एक गांव में आधी रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गांव में चोर-चोर का शोर गूंज उठा। अचानक शोर मचने पर ग्रामीण घरों से बाहर निकल आए। टॉर्च की रोशनी में जब ग्रामीणों ने तलाश शुरू की तो एक व्यक्ति एक घर के दरवाजे के पास लगाए गए फूलों के बीच छिपा मिला। लोगों ने उसे पकड़ लिया और पीटना शुरू कर दिया। इसी बीच मौका देखकर युवक भाग निकला। घटना के बाद ग्रामीणों को गांव के बाहर एक खेत के पास एक बाइक मिली, जिसे उन्होंने अपने कब्जे में ले लिया। मंगलवार की सुबह सूचना मिलने पर पुलिस गांव पहुंची।

पुलिस ने बाइक को थाने ले जाकर जांच का आश्वासन दिया और ग्रामीणों से तहरीर देने को कहा। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि पकड़ा गया व्यक्ति पास के ही गांव का था और रात में चोरी की नीयत से घूम रहा था। थानाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने बताया कि प्रकरण में युवक किसी से मिलने आया था। चोरी का आरोप सही नहीं है। आरोपित की बाइक थाने में है। मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।