Meeting on Grant for Marriage of Daughters from Backward Classes in Maharajganj लंबित आवेदनों का जल्द सत्यापन कर जिले पर भेजें : डीएम, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsMeeting on Grant for Marriage of Daughters from Backward Classes in Maharajganj

लंबित आवेदनों का जल्द सत्यापन कर जिले पर भेजें : डीएम

Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। पिछड़े वर्ग के गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों के शादी के लिए

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजTue, 20 May 2025 09:56 AM
share Share
Follow Us on
लंबित आवेदनों का जल्द सत्यापन कर जिले पर भेजें : डीएम

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। पिछड़े वर्ग के गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों के शादी के लिए दिए जाने वाले अनुदान के संदर्भ में जिला स्वीकृति समिति की बैठक हुई। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने डीएम अनुनय झा को बताया कि कुल 466 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें 25 लोग अपात्र हैं। अब तक एसडीएम स्तर पर 28 आवेदन और बीडीओ स्तर पर 117 आवेदन लंबित हैं, जबकि 296 आवेदन जिला स्तर पर प्रेषित किये जा चुके हैं। डीएम ने सभी एसडीएम और बीडीओ को जल्द से जल्द लंबित आवेदनों का सत्यापन कर जिला स्तर पर प्रेषित करने का निर्देश दिया। बताया गया कि पिछड़े वर्ग के गरीब व्यक्तियों की अधिकतम दो पुत्रियों को प्रति पुत्री 20 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाती है।

जिले का लक्ष्य 1146 शादी का है, जिसके सापेक्ष 2 करोड़ 29 लाख 20 हजार का बजट स्वीकृत हुआ है। जबकि प्रथम किश्त के रूप में 573 शादी के लिए एक करोड़ 14 लाख 60 हजार का बजट प्राप्त हुआ है। शादी अनुदान के लिए आवेदन 1 अप्रैल से शुरू हो गया है और आगामी एक वर्ष तक आवेदन किया जा सकता है। आवेदन के लिए लड़की के माता-पिता की आय एक लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। बैठक में सीडीओ अनुराज जैन, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कन्हैया यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन यादव सहित अन्य संबंधित लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।