मेडिकल कालेज प्रशासन ने छात्रों से आंदोलन खत्म करने की अपील की
सोनौली, हिन्दुस्तान संवाद भैरहवा में यूनिवर्सल कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज प्रशासन ने आंदोलनकारी छात्रों...

सोनौली, हिन्दुस्तान संवाद
भैरहवा में यूनिवर्सल कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज प्रशासन ने आंदोलनकारी छात्रों से सभी विरोध कार्यक्रम वापस लेने और अपनी शैक्षणिक दिनचर्या में लौटने का अनुरोध किया है। कॉलेज प्रशासन ने इसको लेकर एक बयान जारी किया है। बयान में विरोध के विषय को लेकर भविष्य में किसी भी छात्र के साथ भेदभाव न करने की प्रतिबद्धता जताई गई है। इस कालेज में बड़ी संख्या में भारतीय छात्र भी पढ़ाई करते हैं।
कॉलेज के एमबीबीएस, बीडीएस और पीजी स्तर के छात्र कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. लक्ष्मी पाठक के इस्तीफे समेत सात सूत्री मांगों को लेकर पिछले 15 दिन से धरना दे रहे हैं। हालांकि कॉलेज प्रशासन और आंदोलनकारी छात्र समूह के बीच तीन दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन आंदोलनकारी छात्र इस बात पर अड़े रहे हैं कि जब तक कॉलेज के प्रिंसिपल पाठक इस्तीफा नहीं देते या उन्हें कहीं और स्थानांतरित नहीं किया जाता, तब तक कोई भी बातचीत स्वीकार नहीं की जाएगी। कॉलेज प्रशासन ने छात्रों की पहली मांग को खारिज कर दिया है कि कॉलेज के प्रिंसिपल पाठक को इस्तीफा दे देना चाहिए या उन्हें कहीं और स्थानांतरित कर दिया जाना चाहिए। प्राचार्य के इस्तीफे के अलावा छात्रों की अन्य मांगों को लेकर कालेज प्रशासन लचीला रुख अपना रहा है।
