Man Remarries After First Wife s Disappearance Second Wife Seeks Legal Action पत्नी की मौत बताकर की दूसरी शादी, वह जिन्दा निकली , Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsMan Remarries After First Wife s Disappearance Second Wife Seeks Legal Action

पत्नी की मौत बताकर की दूसरी शादी, वह जिन्दा निकली

Maharajganj News - महराजगंज में एक व्यक्ति ने पहली पत्नी की मौत का हवाला देकर दूसरी शादी की। चार महीने बाद पहली पत्नी लौट आई। दूसरी पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें कहा गया कि उसके पति ने धोखे से शादी की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजThu, 26 Dec 2024 12:19 PM
share Share
Follow Us on
पत्नी की मौत बताकर की दूसरी शादी, वह जिन्दा निकली

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। पहली शादी के बाद एक एक शख्स ने दूसरी शादी कर ली। शादी के चार माह बाद पहली पत्नी आ गई। इस मामले में दूसरी पत्नी ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। उसका कहना है कि पति ने पहली पत्नी का मौत का हवाला देकर उससे शादी की है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि मामला कोर्ट में है। प्रकरण में आरोपित का शांति भंग में चालान किया गया है।

मामला भिटौली थाना क्षेत्र का है। दूसरी पत्नी कुशीनगर जिले की रहने वाली है। पीड़ित महिला ने भिटौली पुलिस को तहरीर देकर बताई कि बीते माह जून में उसकी शादी भिटौली थाना क्षेत्र के एक युवक के साथ हुई थी। आरोप है कि युवक ने यह कहते हुए उससे शादी की कि उसकी पहली पत्नी की मौत हो गई है। उसकी एक बच्ची है। युवक की बात पर भरोसा कर परिजनों ने शादी कर दी। शादी के बाद वह पति के साथ रहने लगी। चार माह बाद अचानक उसकी पहली पत्नी आ गई। पति ने ही उसे बुलाया और बताया कि यह उसकी पहली पत्नी है। दूसरी पत्नी का आरोप है कि विरोध करने पर ससुरालियों ने मार पीटकर घर से निकाल दिया। जान से मारने की धमकी भी है। इससे वह अब मायके में रह रही है। प्रकरण में यह बात सामने आ रही है कि पहली पत्नी लापता हो गई थी। उस मामले में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। पूरे प्रकरण की जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी। थानाध्यक्ष भिटौली मदन मोहन मिश्रा ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी। आरोपित का शांति भंग में चालान किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।