Maharajganj Police Arrests Four Burglars in Jewelry Shop Heist After Gunfight पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली, तीन और दबोचे गए, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsMaharajganj Police Arrests Four Burglars in Jewelry Shop Heist After Gunfight

पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली, तीन और दबोचे गए

Maharajganj News - महराजगंज पुलिस ने परतावल स्थित हाजी ज्वेलर्स की दुकान में चोरी करने वाले चार आरोपियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। पुलिस की घेराबंदी पर बदमाशों ने फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश घायल हुआ। आरोपियों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSat, 28 Dec 2024 09:20 AM
share Share
Follow Us on
पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली, तीन और दबोचे गए

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। महराजगंज पुलिस ने परतावल स्थित हाजी ज्वेलर्स शॉप में चोरी करने वाले चार आरोपियों को देर रात मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की घेराबंदी पर बदमाशों की ओर से फायरिंग होने लगी। जवाब में पुलिस ने फायर किया तो एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। आरोपियों के पास दो किलों के करीब चांदी, दस ग्राम सोना और पांच हजार नगदी बरामद कर हुई है।

बीते 4/5 दिसंबर की रात इस दुकान का ताला तोड़कर भीषण चोरी हुई थी। पुलिस की कई टीमें इसके खुलासे में लगी थीं। शुक्रवार की रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के कुछ सदस्य चोरी की फिराक में हैं।श्यामदेउरवा थाना के चौपरिया नहर के पास सूचना पर पुलिस टीमों ने घेराबंदी शुरू की। एसपी के निर्देश पर श्यामदेउरवा, पनियरा, भिटौली, नौतनवा के थाना पुलिस के साथ जिले की स्वाट व एसओजी टीम ने बदमाशों का घेरना शुरू किया। इसी दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक चोर को पैर में गोली लगी, जबकि तीन चोरों को पुलिस ने पकड़ लिया। घायल चोर को पुलिस इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल ले गई, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

--------------

शाहजहांपुर के रहने वाले हैं सभी :

घायल चोर की पहचान यूपी के शाजहापुर जिले के निगोही थाने के इशापुर निवासी बबलू के रूप में हुई है। अन्य पकड़े गए आरोपी भी उसी गांव के डोरी, कल्ला एवं टिल्लू हैं

---------------

एसपी ने सात टीमों का गठन कर सौंपी थी जिम्मेदारी :

परतावल निवासी हाजी मुर्तुजा हुसैन उर्फ रिंकू की परतावल चौक के पनियरा रोड पर हाजी ज्वैलर्स की दुकान हैं। 5 दिसंबर की देर रात चोर पीछे से नकब काटकर दुकान के अंदर घुस गए और दुकान में रखा दस किलो चांदी एवं सौ ग्राम सोना सहीत 40 हजार नकदी चोर उठा ले गए। एसपी सोमेन्द्र मीना ने मामले की गंभीरता को देखते हुए चोरों की तलाशी के लिए सात टीम का गठन कर दिया। इसके अलावा एफएसएल टीम ने मौके से महत्वपूर्ण साक्ष्य भी जुटा लिये थे।घटना की सूचना पर एसपी समेत मौके पर पुलिस के आला अफसर भी पहुंचे थे। मामले की जांच करते हुए टीम ने घटना के समय के घटना स्थल, मुख्य मार्गो व परतावल के बाहर निकलने वाले हर रास्ते के सीसीटीवी फुटेज चैक किया चोरों ने हाजी ज्वेलर्स में लगे सीसीटीवी का डीवीआर उठा ले गए थे। हाजी ज्वेलर्स के बगल में मौजूद किराने की दुकान का सीसीटटीवी का फुटेज चोरी की घटना के पर्दाफाश में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।