गार्बेज फ्री सिटी व ओडीएफ मानक को समय पूरा करें : अपर निदेशक
Maharajganj News - महराजगंज नगर पालिका परिषद का निरीक्षण अपर निदेशक असलम अंसारी ने किया। उन्होंने जीएफसी और ओडीएफ मानकों को पूरा करने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। शौचालयों...
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। अपर निदेशक स्थानीय निकाय असलम अंसारी ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में शामिल नगर पालिका परिषद महराजगंज का जायजा लिया। कमियों को दूर कर समय से जीएफसी व ओडीएफ मानक पूरा करने का निर्देश दिया। इसके पहले अपर निदेशक ने समीक्षा बैठक की। अधिकारियों को मानक पर खरा उतरने के लिए हर बिंदु को पूरा करने का निर्देश दिया।
अपर निदेशक ने कहा कि नगर पालिका स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में शामिल है। मानक पर खरा उतरने के लिए शहर को जीएफसी (गार्बेज फ्री सिटी) और ओडीएफ (ओपन डिफैकेशन फ्री) होना जरूरी है। शहर को कूड़ामुक्त होने के साथ ही खुले में शौच से मुक्त होना जरूरी है। नगर पालिका प्रशासन से इसे पूरा करना सुनिश्चित करें। समीक्षा बैठक के बाद अपर निदेशक सिविल लाइंस में स्थित पिंक शौचालय का निरीक्षण किया। ईओ से शौचालय के संचालन के बारे में जानकारी ली। ईओ आलोक कुमार ने बताया कि सुबह पांच से रात दस बजे तक दो केयर टेकर से शौचालय का संचालन किया जा रहा है। दिव्यांगजन के अनुकूल शौचालय की व्यवस्था है। यहां से निदेशक शास्त्रीनगर पहुंचे और साफ-सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया।
उन्होंने कहा कि साफ-सफाई के बाद शहर के कूड़े को एमआरएफ सेंटर भेज दिया जाय। अपर निदेशक ने करापथ उद्यान और वेंडिंग जोन का जायजा लिया। इस मौके पर ईओ आलोक कुमार, नगर पंचायत निचलौल अधिशासी अधिकारी/ उप जिलाधिकारी शिवाजी यादव, प्रोजेक्ट एनालिस्ट अभय कुमार गुप्ता, जिला कार्यक्रम प्रबंधक चंद्र प्रकाश गौतम, सफाई लिपिक लालबहादुर, स्वच्छ भारत मिशन प्रभारी इंद्रेश, ऋषभ दुबे, संदीप साहनी, संजय निषाद, बलराम जायसवाल और इंद्रासन सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।