बिजली विभाग की खराब प्रगति से सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग में पिछड़ा जिला
Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग में नंबर वन रह चुका जिला अब

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग में नंबर वन रह चुका जिला अब पिछड़ने लगा है। जून माह की रैंकिंग में महराजगंज आंबेडकरनगर जिले के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर था। पर, जुलाई माह की प्रदेश स्तरीय रैंकिंग में जनपद आठवें स्थान पर आ गया है। इस बार रैंकिंग में गिरावट के पीछे विद्युत विभाग की खराब प्रगति बताई जा रही है। दो-तीन पैरामीटर पर बिजली विभाग को शून्य अंक मिला है। सीएम डैशबोर्ड हरदोई जनपद जून की रैंकिंग में 16वें स्थान से छलांग लगाकर जुलाई की रैंकिंग में चौथे पायदान पर पहुंच गया है। वहीं पड़ोसी जिला गोरखपुर रैंकिंग में सबसे नीचे 75वें स्थान पर है।
सीएम डैशबोर्ड से हर माह सरकारी योजनाओं और परियोजनाओं के कार्यान्वयन की निगरानी, मूल्यांकन और समीक्षा होती है। इससे विभागों की जवाबदेही तय होती है। कामकाज में पारदर्शिता आती है। योजनाओं के प्रदर्शन में सुधार को बढ़ावा मिलता है। रैंकिंग से प्रदेश के सभी जनपदों के बीच प्रतिस्पर्धात्मक माहौल बनता है। सीएम डैशबोर्ड का मुख्य उद्देश्य जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करना है। डैशबोर्ड पर उपलब्ध रियल-टाइम डेटा से सरकार को परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी मिलती रहती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




