Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़महाराजगंजLeopard Attacks Farmer in Gurli Ramgarhwa Villagers Fear for Safety

तेंदुए के डर से खेत की तरफ जाने से कतरा रहे ग्रामीण

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल रेंज के गुरली रमगढ़वा के सीवान में गुरुवार की

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSat, 28 Sep 2024 04:26 AM
share Share

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल रेंज के गुरली रमगढ़वा के सीवान में गुरुवार की शाम को खेत की रखवाली कर रहे एक किसान पर तेंदुए ने हमला कर दिया था। इस दौरान किसान लहूलुहान हो गया। उसे इलाज के लिए सीएचसी सिसवा में भर्ती कराया गया। इस घटना के बाद से ग्रामीण खेत की तरफ जाने से कतरा रहे हैं। ग्रामीण अपने जानवर और बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

ग्राम सभा गुरली रमगढ़वा के चेयरमैन टोला निवासी बाबूराम सिसवा खड्डा मार्ग पर केले के खेत की रखवाली करने गया था। इस बीच तेंदुआ अचानक उसके पास पहुंचा और हमला कर उसे घायल कर दिया। इस घटना के बाद से गांव के लोग खेत की तरफ जाने से कतराने लगे हैं। सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि सिसवा से खड्डा जाने वाली इस मुख्य सड़क से होकर अक्सर साइकिल और बाइक से लोगों का आवागमन रहता है। ऐसे में हिंसक जानवरों के आवाजाही से राहगीरों के लिए खतरा बना हुआ है। वहीं गांव के लोग भी हिंसक जानवर के आबादी के करीब पहुंचने से डरे हुए हैं। लोग अपने बच्चों और मवेशियों की सुरक्षा को लेकर चिंता में हैं। ग्रामीणों का कहना है कि हिंसक जानवर यदि शाम या रात में गांव में चला आया तो कोई भी गंभीर घटना हो सकती है।

रेंजर निचलौल सुनील राव ने बताया कि गुरली रमगढ़वा के पास हिंसक जानवर के पहुंचने की सूचना पर स्टाफ को भेजा गया था। सुबह मौके पर जाकर हिंसक जानवर के पदचिन्ह की भी तलाश की गई। कुछ मालूम नहीं हो पा रहा है। ग्रामीणों को हिंसक जानवर से बचाव के लिए जागरूक किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें