Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsKasturba Gandhi Residential Schools Implement Feedback System to Curb Misconduct
कस्तूरबा विद्यालयों में छात्राओं से ली जाएगी फीड बैक

कस्तूरबा विद्यालयों में छात्राओं से ली जाएगी फीड बैक

संक्षेप: Maharajganj News - कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में वार्डेन की मनमानी पर रोक लगाने के लिए प्रत्येक विद्यालय में फीड बैक बाक्स रखा जाएगा। छात्राएं इसमें अपनी समस्याएं और असुविधाएं लिखकर डाल सकेंगी। हाल ही में...

Fri, 17 Oct 2025 02:06 PMNewswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंज
share Share
Follow Us on

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में अब वार्डेन मनमानी नहीं कर पाएंगी। छात्राओं के साथ दुव्यर्वहार पर भी रोक लग सकेगा। इसके लिए प्रत्येक कस्तूरबा विद्यालयों की छात्राओं से फीड बैक लिया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक विद्यालयों में फीड बैक बाक्स रखा जाएगा। इस बाक्स में छात्राएं विद्यालय की समस्याएं,असुविधा आदि से संबंधित समस्या पत्र में लिखकर डाल सकेंगी। पत्र की जांच अधिकारी करेंगे और सुधार करेंगे। लखनऊ के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका में छात्राओं से टायलेट साफ कराने, दुर्व्यहार करने समेत कई आरोपों में बीते सप्ताह बर्खास्त कर दिया गया है। विद्यालय की छात्राओं ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में वार्डेन की करतूत की शिकायत की थी।

जिसपर डीएम ने इसकी जांच करायी। जांच में छात्राओं के आरोप पुष्ट हुआ। जिसमें छात्राओं से टायलेट साफ कराना, झाड़ू पोछा कराने का मामला आया। इसके बाद पूरे प्रदेश के कस्तूरबा विद्यालयों में हड़कंप मच गया। सभी कस्तूरबा विद्यालयों में छात्राओं से फीड बैक लिए जाने के लिए अब प्रत्येक स्कूलों में फीड बैक बाक्स रखा जाएगा। इस बाक्स में छात्राएं किसी भी प्रकार की समस्या को लिखकर डाल सकेंगी। इस बाक्स को समय -समय पर अधिकारी जांच करेंगे और जो भी समस्या होगी उसका त्वरित निस्तारित करेंगे। इस बाक्स में छात्राएं अपना नाम गोपनीय रखेंगी। जिससे वार्डेन या अन्य लोग उस छात्रा को प्रताड़ित न कर सकें। बीएसए रिद्धी पांडेय ने बताया कि कस्तूरबा विद्यालयों में किसी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रत्येक विद्यालय में बाक्स रखा जाएगा। जिसमें छात्राएं अपना व पहचान गोपनीय रखते हुए समस्या से संबंधित शिकायत या सुझाव पत्र डाल सकती हैं।