Joint Security Meeting in Kolhui Police and SSB Collaborate with Local Committee for Border Vigilance बॉर्डर पर संदिग्धों की पहचान पर जोर, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsJoint Security Meeting in Kolhui Police and SSB Collaborate with Local Committee for Border Vigilance

बॉर्डर पर संदिग्धों की पहचान पर जोर

Maharajganj News - कोल्हुई के परमेशरापुर में पुलिस और एसएसबी ने ग्रामीण सुरक्षा समिति के साथ बैठक की। एसओ अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि सुरक्षा समिति पुलिस के लिए तीसरी आंख की तरह है। खुला बार्डर क्षेत्र होने के कारण...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSat, 28 Dec 2024 01:00 AM
share Share
Follow Us on
बॉर्डर पर संदिग्धों की पहचान पर जोर

कोल्हुई। कोल्हुई थाना क्षेत्र के बॉर्डर क्षेत्र के परमेशरापुर में पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने ग्रामीण सुरक्षा समिति के साथ बैठक की। एसओ अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि गांव की सुरक्षा समिति की टीम पुलिस की तीसरी आंख के रूप में काम करती है। थाना क्षेत्र में करीब आठ किमी का खुला बार्डर क्षेत्र पड़ता है और आये दिन संदिग्ध गतिविधि की आशंका बनी रहती है। बार्डर क्षेत्र के जिम्मेदार नागरिकों की सूचनाएं बहुत महत्वपूर्ण बन जाती हैं। कहीं भी कोई ऐसा व्यक्ति दिखे जो तस्करी या अन्य गतिविधि में संलिप्त हो तो तत्काल सूचना दें। पुलिस और एसएसबी टीम संयुक्त टीम त्वरित कार्रवाई करेगी। ग्रामीणों के सहयोग से ही बॉर्डर क्षेत्र में शांति व्यवश्ता कायम की जा सकती है। इस अवसर पर एसएसबी, पुलिस बल के साथ ग्रामीण भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।