चोरों ने महिला को कुछ सुंघाकर जेवर उड़ाया, अस्पताल में भर्ती
Maharajganj News - शेख फरेंदा गांव में रविवार रात एक महिला से चोरों ने जेवरात छीन लिए। महिला ने पानी पीने के लिए कमरे से बाहर निकली, तभी चोरों ने उसे कुछ सुंघा दिया। बेहोशी में होने पर चोर भाग गए। पुलिस ने जांच शुरू की...

खनुआ, हिन्दुस्तान संवाद। सोनौली कोतवाली क्षेत्र के शेख फरेंदा गांव में रविवार की रात एक घर में महिला से चोरों द्वारा जेवरात छीनने का मामला सामने आया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है। शेख फरेंदा गांव निवासी औरंगजेब ने बताया कि उसका छोटा भाई असलम दुबई गया है। उसकी पत्नी सलमा खातून अभी दो दिन पहले अपने मायके नौतनवां थाना क्षेत्र के भरपुरवा से आई है। वह गांव के बाहर दूसरे घर पर रहते हैं, जबकि गांव के पुराने घर पर उसी के परिवार के लोग रहते हैं। बताया कि रविवार की रात 12 बजे उसका बहू सलमा अपने कमरे से नल पर पानी पीने गई तो चोरों ने उसे कुछ सुंघा दिया और आभूषण लेकर फरार हो गए।
होश में आने पर शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी गई। उसको नौतनवा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसके मायके के लोग गोरखपुर इलाज कराने लेकर चले गए। एसओ अजीत प्रताप सिंह ने बताया सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की गई। अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




