ड्रोन कैमरे से होगी इटहिया के सावन मेला की निगरानी
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। पूर्वांचल का मिनी बाबाधाम कहे जाने वाले पंच मुखी इटहिया...

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम।
पूर्वांचल का मिनी बाबाधाम कहे जाने वाले पंच मुखी इटहिया शिव मंदिर परिसर में 14 जुलाई से लगने वाले सावन मेला की तैयारी के लिए निचलौल थाना परिसर में एसडीएम सत्यप्रकाश मिश्रा व सीओ सुनील दत्त दुबे की मौजूदगी में समन्वय बैठक हुई। इसमें विभिन्न विभागों के मौजूद अधिकारीयों को जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार मेला परिसर की निगरानी ड्रोन कैमरे से कराई जायेगी और साथ ही 16 की जगह बढ़ाकर 24 सीसीटीवी कैमरे लगाए जायेंगे।
एसडीएम ने कहा कि मेले में इस बार बैरिकेडिंग बढ़ाकर की जायेगी। ड्रोन कैमरे का उपयोग इस वजह से किया जायेगा ताकि कोई भी अराजक तत्व मेले में गड़बड़ी करता है अथवा कोई अपराध करता है तो ड्रोन कैमरे में उसकी तस्वीर कैद हो सके। ड्रोन कैमरा पूरे मेला क्षेत्र को कवर करता रहेगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि मेले में दो निकास द्वार बनाया जायेगा। सीओ सुनील दत्त दुबे ने कहा कि इटहिया के सावन मेला में दो गुंडा दमन दल, एंटी रोमियो टीम सहित स्नाइपर मौजूद रहेंगे। इसके अलावे सशस्त्र पीएसी व गार्ड की तैनाती की जायेगी। मेला क्षेत्र की निगरानी के लिए 16 की जगह 24 सीसीटीवी कैमरे लगाए जायेंगे। इस मौके पर एसओ निचलौल रामाज्ञा सिंह, प्रभारी निरीक्षक ठूठीबारी संजय दुबे, एसडीओ बिजली आलोक रंजन गुप्ता, बीडीओ निचलौल चंद्रशेखर कुशवाहा, एसआई अरूण कुमार आदि मौजूद रहे।
