ISRO and Astronautical Society Host Space Awareness Program in Maharajganj आईटीएम में राकेट सैटेलाइट की दी गई जानकारी, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsISRO and Astronautical Society Host Space Awareness Program in Maharajganj

आईटीएम में राकेट सैटेलाइट की दी गई जानकारी

Maharajganj News - महराजगंज में इसरो, इनस्पेस और एस्ट्रोनॉटिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया द्वारा अंतरिक्ष जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नमस्कार फाउंडेशन ने आईटीएम ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन में इस कार्यक्रम का संचालन किया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSat, 11 Oct 2025 11:30 AM
share Share
Follow Us on
आईटीएम में राकेट सैटेलाइट की दी गई जानकारी

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। इसरो-इनस्पेस और एस्ट्रोनॉटिकल सोसाइटी आफ इंडिया के तत्वावधान में बतौर टैक्निक्टल व आउटरीच पार्टनर नमस्कार फाउंडेशन की ओर से आईटीएम ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन चेहरी में अंतरिक्ष जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। फाउंडेशन की स्पेस वैन विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए आइटीएम महाराजगंज में पहुंची। विद्यार्थियों को विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम संयोजक उत्कर्ष मिश्रा ने बताया कि विद्यार्थियों के अंदर भी अंतरिक्ष संबंधित विषयों पर रुचि बढ़े और भविष्य में उस दिशा में वो अपने भविष्य बनाए उस दिशा में ऐसे कार्यक्रम का आयोजन सहायक होगा। एस्ट्रोनॉटिकल सोसाइटी आफ इंडिया के इस पहल से निश्चित रूप से भारत की हर मेधा को अंतरिक्ष क्षेत्र में भी समान अवसर मिलेगा।

बताया कि बहराइच की मिट्टी से इसरो के वैज्ञानिक के रुप में सत्येंद्र सिंह की यात्रा हर विद्यार्थी के लिए प्रेरणा है। इस दौरान इंजीजिनरिंग विभाग के निदेशक डॉ. आरपी सिंह ,कार्यकारिणी निदेशक संतोष कुमार श्रीवास्तव, उप निदेशक डीके सिंह, डीन अमित कुमार मिश्र, कुलसचिव अमित श्रीवास्तव, नितेश कुमार, आनंदिता सिंह ने भी विद्यार्थियों से संवाद किया। संचालन विभागाध्यक्ष नूरद्दीन खान ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।