Inter-School Sports Competition TD Memorial Wins Kabaddi and Kho-Kho Finals कबड्डी व खो-खो में प्रतिभागियों ने दिखाया दमखम, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsInter-School Sports Competition TD Memorial Wins Kabaddi and Kho-Kho Finals

कबड्डी व खो-खो में प्रतिभागियों ने दिखाया दमखम

Maharajganj News - घुघली के डीएवी नारंग इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सीनियर वर्ग कबड्डी में टीडी मेमोरियल विजेता रही, जबकि जीएसजीएन उप विजेता बनी। जूनियर कबड्डी में भी टीडी मेमोरियल ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजFri, 27 Dec 2024 11:49 PM
share Share
Follow Us on
कबड्डी व खो-खो में प्रतिभागियों ने दिखाया दमखम

खुशहालनगर, हिन्दुस्तान संवाद। घुघली स्थित डीएवी नारंग इंटर कॉलेज में निजी स्कूलों के समूह के तत्वावधान में तीन दिवसीय अंतर विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन सीनियर वर्ग कबड्डी का फाइनल मैच जीएसजीएन सेंट्रल एकेडमी और टीडी मेमोरियल के बीच खेला गया। इसमें टीडी मेमोरियल की टीम विजेता एवं जीएसजीएन उप विजेता रही।

जूनियर मैच का फाइनल सेंट जोसेफ स्कूल और टीडी मेमोरियल के बीच खेला गया। इसमें टीडी मेमोरियल स्कूल की टीम विजेता तथा सेंट जोसेफ स्कूल उपविजेता रही। खो-खो बालिका जूनियर वर्ग का फाइनल मैच सेंट थॉमस स्कूल और जीएसजीएन सेंट्रल एकेडमी के बीच खेला गया, जिसमें सेंट थॉमस विजेता रही। वहीं सीनियर वर्ग में बजरंगी सिंह एवं सेंट थॉमस स्कूल फाइनल में जगह बना ली है। मुख्य अतिथि उपनिरीक्षक थाना घुघली राघवेंद्र सिंह रहे। इस दौरान खो-खो मैच के निर्णायक महेश राजभर एवं मजेश मौर्या तथा कबड्डी मैच के निर्णायक विजय साहनी एवं सुरजीत गौड़ मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अवधेश जायसवाल एवं अनूप जायसवाल ने किया। इस दौरान संतोष कुमार पाण्डेय, नमन पाल, विवेक सिंह, सौमित्र चन्द्र पाण्डेय, अनूप नायर, अनीश नायर, आफताब आलम, गौतम जायसवाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।