यह स्मार्ट सैंडल देता है एक मिलियन वोल्ट का झटका
Maharajganj News - महराजगंज के आरपीआईसी स्कूल के दो छात्रों ने एक स्मार्ट सैंडल बनाया है जो महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करेगा। यह सैंडल एक मिलियन वोल्ट का झटका देने और एसओएस इमरजेंसी कॉल, डिस्टेंस, कैमरा व लाइव लोकेशन...
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नारी सुरक्षा के मद्देनजर नगर के आरपीआईसी स्कूल के दो होनहारों ने एक ऐसा स्मार्ट सैंडल बनाया है जो आपातकाल में महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करेगा। यह सैंडल एक मिलियन वोल्ट का झटका देने के साथ एसओएस इमरजेंसी कॉल, डिस्टेंस, कैमरा व लाइव लोकेशन की सुविधाओं से लैस है।
नगर के गोपाल नगर निवासी अनिल जायसवाल की पुत्री कोमल जायसवाल आरपीआईसी में कक्षा 9 की छात्रा है। ग्रामसभा पकड़ी चौबे निवासी संतोष तिवारी का पुत्र अमृत तिवारी दसवीं का छात्र है। दोनों ने अपने साइंस टीचर तौसीफ अली के निर्देशन में दस दिनों के प्रयास से एक ऐसा स्मार्ट सैंडल बनाया है जो महिलाओं की सुरक्षा में काफी कारगर सिद्ध होगी। इस स्मार्ट सैंडल की विशेषता यह है कि बाएं पैर के सैंडल में अंगूठे के नीचे एक बटन बना है, जिसे खतरे के समय दबाकर सामने वाले हमलावर को बेहोश किया जा सकता है। सैंडल के निचले हिस्से में एक ट्रांसफार्मर फिक्स किया गया है जो आर्क जेनरेट करने के कुछ ही पलों में एक मिलियन वोल्ट का करंट पैदा कर देती है। इसकी सबसे बड़ी खूबी यह है कि इसे पहनने वाली महिला के ऊपर इस करंट का असर नहीं होगा। क्योंकि इसके बचाव के लिहाज से स्मार्ट इन्सुलेशन फिट किया गया है।
ऐप से अभिभावक के पास पहुंचेगा एसओएस कॉल
दाहिने पैर के सैंडल में भी अंगूठे के नीचे एक इंटरनल बटन है। इसके नीचे जीएसएम सॉफ्टवेयर प्रोग्राम फिक्स है, जिसे आपातकाल में दबाने पर स्मार्ट सैंडल ऐप के माध्यम से सेट किए गए मोबाइल नंबर पर एसओएस कॉल पहुंचेगा। इससे फोन का इमरजेंसी अलार्म एक्टिव हो जाएगा। इसके तुरंत बाद उक्त नंबर पर कॉल भी जाएगा। जिसे रिसीव करते ही सैंडल के कैमरा व माइक्रोफोन के ज़रिए मोबाइल पर साउंड व वीडियो भी पहुंच जाएगा।
नारी सुरक्षा के लिहाज़ से विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए स्मार्ट सैंडल को विद्यालय द्वारा पेटेंट कराया जा रहा है। इसके लिए आवेदन किया गया है। एक से दो सप्ताह के अंदर पेटेंट की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
डॉ. पंकज तिवारी, निदेशक आरपीआईसी स्कूल
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।