ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश महाराजगंजनिर्दोष को पुलिसकर्मी ने पीटा, एसपी से शिकायत

निर्दोष को पुलिसकर्मी ने पीटा, एसपी से शिकायत

महराजगंज। हिन्दुस्तान टीम सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के बागापार चौकी पर तैनात एक पुलिसकर्मी...

निर्दोष को पुलिसकर्मी ने पीटा, एसपी से शिकायत
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,महाराजगंजMon, 27 Dec 2021 10:10 AM
ऐप पर पढ़ें

महराजगंज। हिन्दुस्तान टीम

सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के बागापार चौकी पर तैनात एक पुलिसकर्मी ने जयप्रकाश मिश्र के पुत्र की अकारण पिटाई कर दी। इस घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश कायम हो गया। इस मामले में पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार गुप्ता से शिकायत कर मामले में कार्रवाई करते हुए दोषी पुलिसकर्मी को निलंबित करने की मांग की है।

कोतवाली थाना क्षेत्र के रामपुर बुजुर्ग निवासी समाचार पत्र वितरक जयप्रकाश मिश्र का पुत्र प्रिंस मिश्रा शनिवार की शाम बागापार चौकी पर गया हुआ था। पीड़ित ने बताया कि चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी ने अकारण ही मारा पीटा और चौकी से खदेड़ दिया। इस मामले में पीड़ित ने कहा कि अगर आरोपित पुलिस कर्मी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो जिले के सभी समाचार पत्र वितरक आमरण अनशन पर बैठने के लिए बाध्य हो होंगे। चौकी प्रभारी गौरव यादव ने मामले से अनभिज्ञता जताई। कहा कि वह बैठक में शामिल होने गए थे। एसपी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि मामले में जांच कराई जा रही हैं। शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े