ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश महाराजगंजमहराजगंज में छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मोह लिया मन

महराजगंज में छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मोह लिया मन

महराजगंज, निज संवाददाता नगर के चौक रोड स्थित सेन्ट जोसेफ स्कूल में रविवार को...

महराजगंज में छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मोह लिया मन
हिन्दुस्तान टीम,महाराजगंजMon, 15 Aug 2022 02:40 AM
ऐप पर पढ़ें

महराजगंज, निज संवाददाता

नगर के चौक रोड स्थित सेन्ट जोसेफ स्कूल में रविवार को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत छात्र-छात्राओं में फैंसी ड्रेस, सोलो सांग एवं स्पीच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा एक से लेकर कक्षा दसवीं तक के छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन करके सभी का मन मोह लिया।

कार्यक्रम में जान्हवी यादव एवं आंचल विश्वकर्मा झांसी की रानी, आयुष वर्मा फौजी, केशव मोदनवाल, शशांक श्रीवास्तव चन्द्रशेखर आजाद, आकर्ष पटेल पंडित जवाहर लाल नेहरू, अतीक अहमद भीमराव आंबेडकर बन कर सबका मन मोह लिया। फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में कक्षा 9वीं की परी पटेल ने विजय लक्ष्मी पंडित की वेशभूषा से सुसज्जित होकर उनके विचारों को प्रकट किया। इसी प्रकार कक्षा 10वीं की अंशिका वर्मा ने रानी लक्ष्मीबाई के जीवन सिद्धान्त को अपनाते हुए एक वीरांगना के वेशभूषा में सभी को अपने देश के प्रति वीर व देश भक्त बनने की प्रेरणा दी। इसी प्रकार कक्षा 10 के प्रकृति गुप्ता ने रजिया सुल्तान के वेशभूषा के माध्यम से बताया कि भारत की पहली शासिका रजिया सुल्तान थीं। उन्होंने नारी जीवन के महत्व को विस्तार से समझाया। फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में कक्षा 9 की परी पटेल को पहला, कक्षा 10 के अंशिका वर्मा को दूसरा, कक्षा 10 के प्रकृति गुप्ता को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। सोलो सांग प्रतियोगिता में कक्षा 8 के अब्दुल कलाम को पहला, कक्षा 5 के प्रखर उपाध्याय को दूसरा व कक्षा 9 की शिखा चौरसिया को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। इसी प्रकार स्पीच प्रतियोगिता में कक्षा 10 के उज्जवला शंकर विनीत को पहला, कक्षा 9 की परी पटेल को दूसरा व कक्षा 10 के शिवम श्रीवास्तव तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। इस दौरान प्रबंधक सीजे थामस ने आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर सभी छात्र- छात्राओं को बधाई दी। वहीं एडमिनीस्ट्रेटिव लिली थामस ने कहा कि लोगों में देश भक्ति की भावना जाग्रत किया जाए। इसके साथ ही स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को आजादी के संघर्ष की जानकारी दी जाए। इस अवसर पर प्रधानाचार्या अकम्मा बाबू सहित तमाम शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें