एडिशनल सीएमओ ने छापा मार किया दो हॉस्पिटल सीज
हिन्दुस्तान टीम, महराजगंज नौतनवा थाना क्षेत्र के अड्डा बाजार रामनगर रोड पर कई
हिन्दुस्तान टीम, महराजगंज नौतनवा थाना क्षेत्र के अड्डा बाजार रामनगर रोड पर कई वर्षों से अवैध रूप से संचालित हो रहे दो हास्पिटलों पर एडिशनल सीएमओ डॉ. राजेश द्विवेदी ने छापेमारी किया। दोनों हास्पिटलों को सीज कर दिया गया।
विगत कई वर्षों से गणेश हास्पिटल जमुहरा कला में ओटी संचालित हो रहा था, जिसे भी सीज कर दिया गया है। मां वैष्णों हास्पिटल भी अवैध पाया गया जिसे सीज कर दिया गया। स्वास्थ विभाग की इस छापेमारी से मार्केट के अन्य मेडिकल स्टोर व अवैध चिकित्सक धड़ाधड़ शटर डाउन कर मौके से भाग निकले। एडिसनल सीएमओ ने दोनों संचालको से रजिस्ट्रेशन का पेपर मांगा पर वह नहीं दिखा सके। एडिशनल सीएमओ ने बताया कि दोनों अवैध हास्पिटल को सीज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।