
अवैध रूप से खोदा गया गड्ढा, जांच में जुटी पुलिस
संक्षेप: Maharajganj News - महराजगंज के परसामलिक थाना क्षेत्र में निपनिया के काली माता मंदिर के पास कुछ लोगों ने अवैध रूप से गड्ढा खोद दिया। स्थानीय लोगों का मानना है कि तंत्र-मंत्र के जरिए वेशकीमती धातु की खोज की गई है। पुलिस...
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत निपनिया के काली माता मंदिर से करीब पचास मीटर पूरब देर रात कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से एक बड़ा व गहरा गड्ढा खोद दिया गया। सुबह ग्रामीणों की नजर गड्ढे पर पड़ी तो क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया। देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि गड्ढा खोदने से पूर्व वहां चौहद्दी लिया गया हो जिसके बाद तंत्र-मंत्र के द्वारा गढ्ढे की खुदाई की गई हो। स्थानीय लोगों का कहना है कि खुदाई के दौरान दीप व खप्पर जलाकर तंत्र-मंत्र किया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस मौका मुआयना करते हुए जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजू पासवान, ग्रामीण उदय भान चौधरी, उमेश चौधरी, राजकुमार चौधरी, रामनिवास, दुर्गेश शर्मा, साहेब चौधरी,धर्मेन्द्र चौधरी, विजय चौरसिया, मोहम्मद मोईन, रामचन्द्र, चन्द्रभान, अकबर खान समेत अन्य लोगों ने बताया कि सोमवार की रात में कुछ अज्ञात लोगों द्वारा वेशकीमती धातु की खोज में तंत्र-विद्या द्वारा एक संदिग्ध गढ्ढे की खुदाई की गई है। उक्त लोगों ने बताया कि गढ्ढे के पास पूजा-पाठ में प्रयुक्त सामानों के मौजूदगी से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि किसी तांत्रिक द्वारा इस गढ्ढे की खुदाई करवाई गई हो। प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र कुमार राय ने बताया कि खुदाई की जानकारी मिली है। मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों से पूछताछ कर कार्रवाई की जा रही है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




