ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश महाराजगंज15 दिन में कैसे गड्ढा मुक्त होंगी सड़कें, बड़ा सवाल

15 दिन में कैसे गड्ढा मुक्त होंगी सड़कें, बड़ा सवाल

हिन्दुस्तान टीम, महराजगंज बारिश से जिले की कई सड़कें टूट गई हैं। कई सड़कों...

15 दिन में कैसे गड्ढा मुक्त होंगी सड़कें, बड़ा सवाल
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,महाराजगंजTue, 01 Nov 2022 09:50 AM
ऐप पर पढ़ें

हिन्दुस्तान टीम, महराजगंज

बारिश से जिले की कई सड़कें टूट गई हैं। कई सड़कों में तो बड़े- बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिससे लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश सरकार ने इन सड़कों को गड्डा मुक्त करने के लिए 15 नवंबर तक की तिथि तय की है। धनराशि भी आवंटित कर दी है, लेकिन बारिश के कारण अभी तक काम शुरू नहीं हो सका है। दशहरा, दिवाली व छठ पर्व की वजह से भी काम काम प्रभावित हुआ है। जनपद में 6.94 लाख से 698 किमी सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाना है। लेकिन 15 दिन में काम पूरा हो पाना संभव नहीं दिख रहा है। काम पूरा कराने के लिए दिन रात एक करना होगा या इसकी तिथि बढ़ानी पड़ सकती है।

इस बार मानसून के जाते-जाते खूब बारिश हुई। सितंबर व अक्तूबर में हुई भारी बारिश के कारण जनपद की कई नई व पुरानी सड़कें टूट गई हैं। उसमें बड़े बड़े गड्ढे बन गए हैं। जिससे लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश सरकार ने टूटी सड़कों को दुरूस्त कराने के लिए सड़कों को चिह्नित करने का निर्देश दिया था। इसके क्रम में लोक निर्माण विभाग ने सड़कों को गड्ढामुक्त कराने का प्रस्ताव भेजा। शासन ने इन सड़कों को गड्ढामुक्त करने के लिए कुल 694.44 लाख रुपये जारी किया है। इससे कुल 698 किमी सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाना है, लेकिन अभी तक काम शुरू ही नहीं हो सका है, जिससे 15 नवंबर तक काम पूरा होने की संभावना नहीं के बराबर है। कुछ टेंडर की प्रक्रिया अंतिम दौर में है। इसके बाद ही काम शुरू हो पाएगा।

इन सड़कों की हालत बद से बदतर हुई

धनेवा मोड़ चौराहा से चौक मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली करीब एक किलोमीटर सड़क जगह-जगह टूट गई है। सड़क पर इतना बड़ा होल हो गया है कि रात में निकलने पर लोग वहां गिरकर चोटिल हो रहे हैं। सड़क की मरम्मत कराने के लिए कई बार जिम्मेदारों से फरियाद की गई। लेकिन अब तक नहीं बनाया गया है। इसी सड़क से ठूठीबारी, सिसवा, सिन्दुरिया सहित तकरीबन सैकड़ों गांव के लोग चिउरहा नहर से होते हुए फरेंदा रोड पर पहुंचते हैं। भगवानपुर संवाद के अनुसार नेपाल के पहाड़ से निकला बघेला नाले के बाढ़ ने परसामलिक क्षेत्र की सड़कों को तोड़ दिया है। गिट्टियां जगह-जगह उखड़कर बिखर चुकी हैं। बारिश और बाढ़ की वजह से बेलभार, मनिकौरा, परसा, भटोलिया, गंगापुर, गंगवलिया, करौता, चुडिहारी, मनिकापुर, बेलहिया, चकदह, पेडरी, परसा भटोलिया सम्पर्क मार्ग जगह जगह टूट गया है। किसान जयकिशुन यादव, गया, उमेश, रजिन्दर, बेचन, बृजेश, भोला, अनिल आदि ने सड़क ठीक नहीं कराए जाने से बहुत दिक्कत हो रही है।

बारिश में टूटी सड़कों को चिह्नित करा लिया गया है। बारिश के कारण काम कुछ प्रभावित हुआ है। सड़कों को गड्डामुक्त करने के लिए युद्ध स्तर पर काम कराया जाएगा। समय से काम पूरा करा लिया जाएगा।

सचिन कुमार, अधिशासी अभियंता-पीडब्लूडी

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े