ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश महाराजगंजआवास पात्रता की होगी जांच, अपात्रों के नाम कटेंगे

आवास पात्रता की होगी जांच, अपात्रों के नाम कटेंगे

मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत पात्रता सूची में शामिल नए लाभार्थियों की पात्रता की जांच कराई जाएगी। इसके लिए सीडीओ ने त्रिस्तरीय अधिकारियों की टीम गठित कर दी है। जांच अधिकारी तीन दिन में अपनी सत्यापन...

आवास पात्रता की होगी जांच, अपात्रों के नाम कटेंगे
हिन्दुस्तान टीम,महाराजगंजSun, 18 Aug 2019 01:16 AM
ऐप पर पढ़ें

मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत पात्रता सूची में शामिल नए लाभार्थियों की पात्रता की जांच कराई जाएगी। इसके लिए सीडीओ ने त्रिस्तरीय अधिकारियों की टीम गठित कर दी है। जांच अधिकारी तीन दिन में अपनी सत्यापन रिपोर्ट सीडीओ का सौपेंगे। सत्यापन के बाद अपात्रों का नाम बाहर किया जाएगा।

वर्ष 2018-19 में मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 2200 लाभार्थियों का चयन किया जाना है। ग्राम पंचायतों ने चयनित लाभार्थियों की सूची भी तैयार कर ली है। लेकिन इसमें अपात्रों के चयन का भी अंदेशा है। योजना का लाभ केवल पात्रों को ही मिले इसके लिए सीडीओ ने सूची में शामिल सभी लाभार्थियों का सत्यापन कराने का निर्णय लिया है। इसमें ब्लाकवार तीन-तीन अधिकारियों की टीम बनाई है।

बृजमनगंज व धानी ब्लाक में अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, सहायक अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण पीडी यादव, लक्ष्मीपुर में जिला युवा कल्याण अधिकारी, जिला कार्यकम अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, सदर में सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता, जिला पंचायत राज अधिकारी, सहायक अभियंता जिला ग्राम्य विकास अभिकरण सत्यापन करेंगे। निचलौल में उपायुक्त एनआरएलएम, जिला कृषि अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, मिठौरा में जिला विकास अधिकारी, परियोजना अधिकारी नेडा, सहायक अभियंता लघु सिंचाई, पनियरा में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, अपर सांख्यिकीय अधिकारी, परतावल में उपायुक्त श्रम एवं रोजगार, अधिशासी अभियंता जल निगम, जिला विकलांग कल्याण अधिकारी तथा घुघली व सिसवा में जिला गन्ना अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, सहायक अभियंता जल निगम पात्रता की जांच करेंगे। फरेंदा ब्लाक में परियोजना अधिकारी डूडा, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी तथा नौतनवा में जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी पात्रता की जांच करेंगे। जांच अधिकारी तीन दिन के अंदर अपनी सत्यापन रिपोर्ट सीडीओ को देंगे। इसमें से अपात्रों को बाहर करके पात्रों को आवास निर्माण के लिए पहली किस्त भेजी जाएगी।

आवास योजना का लाभ केवल पात्रों को ही दिलाया जाएगा। इसके लिए हर ब्लाक में तीन-तीन अधिकारियों की टीम गठित कर तीन दिन में सत्यापन रिपोर्ट मांगी गई है। सत्यापन रिपोर्ट के बाद अंतिम रूप से चयनित लाभार्थियों को पहली किस्त दी जाएगी।

पवन अग्रवाल, सीडीओ

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें