हिमांशु हत्याकांड में बजरंग दल ने सौंपा ज्ञापन
Maharajganj News - विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने 12 वर्षीय दलित बच्चे हिमांशु चौधरी की हत्या के मामले में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने आरोप लगाया कि हत्या मुस्लिम समुदाय के लोगों ने की है और...
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने 12 वर्षीय हिमांशु चौधरी की हत्या प्रकरण में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। संगठन के अरविंद सिंह ने आरोप लगाया कि चिउरहा निवासी दलित बालक हिमांशु की हत्या मुस्लिम समुदाय के लोगों ने की है। उन्होंने कहा कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा न जाए तथा उनके घरों की कुर्की कर बुलडोजर चलाया जाए। साथ ही पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग की। इस दौरान संदीप जायसवाल, बलराम, आदित्य उपाध्याय, हरिशंकर, शिवाजी, सुधीर, सुनील, ऋषभ, शिवाजी पटेल, विवेक सिंह और प्रेम कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




