खुफिया सूचना को लेकर इंडो-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट
हिन्दुस्तान टीम, महराजगंज दिवाली को लेकर खुफिया एजेंसियों की सूचना को लेकर इस समय...

हिन्दुस्तान टीम, महराजगंज
दिवाली को लेकर खुफिया एजेंसियों की सूचना को लेकर इस समय इंडो-नेपाल बॉर्डर पर हाई अलर्ट है। सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। पगडंडी रास्तों से आने-जाने वालों पर पैनी नजर तो रखी ही जा रही है। साथ ही उनके पहचान पत्र की जांच पड़ताल के बाद ही भारतीय सीमा में प्रवेश मिल रहा है। सीमा की सुरक्षा को लेकर डाग स्क्वायड की भी मदद ली जा रही है।
नेपाल की खुली सीमा होने के वजह से संदिग्धों की आवाजाही में काफी सरलता होती है। इसकी वजह से सुरक्षा एजेंसी हर आने-जाने वाले की गहनता से जांच पड़ताल में जुट गई है। एसएसबी ने सीमा पर पेट्रोलिंग भी बढ़ा दी है। साथ ही पगडंडी रास्तों पर पिकेट लगा रखा है। एसएसबी 66वीं वाहिनी के कमांडेंट वरुण कुमार के निर्देश पर शनिवार को नौतनवा सर्किल क्षेत्र के सीमा के डंडा हेड, फरेंदी तिवारी, केवटलिया, हरदी डाली, सुंडी घाट, दोमुहाना घाट व खनुआ सीमा के आसपास जवानों ने गहनता से जांच पड़ताल की।
सेनानायक वरूण कुमार का कहना है कि सीमा पर हाई अलर्ट रखा गया है। सरहद के सभी पगडंडियों की निगहबानी व गश्त बढ़ा दी गई है। सीमा के रास्ते घुसपैठ किसी भी हाल में नहीं होने दी जाएगी।
