Heart Attack Claims Life of Man Burdened by Loan Pressure in Hariharapur Tola बाइक गिरवी रखकर लौटा घर, रात में हार्ट अटैक से मौत, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsHeart Attack Claims Life of Man Burdened by Loan Pressure in Hariharapur Tola

बाइक गिरवी रखकर लौटा घर, रात में हार्ट अटैक से मौत

Maharajganj News - सिन्दुरिया क्षेत्र के हरिहरपुर टोला में एक व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मनोहर ने कई माइक्रो फाइनेंस कंपनियों से लोन लिया था और लोन चुकाने के दबाव में था। उसने अपनी बाइक गिरवी रखकर लोन की किस्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSat, 28 Dec 2024 12:56 AM
share Share
Follow Us on
बाइक गिरवी रखकर लौटा घर, रात में हार्ट अटैक से मौत

सिन्दुरिया, हिन्दुस्तान संवाद। सिन्दुरिया क्षेत्र के हरिहरपुर टोला गोबरही निवासी एक शख्स की हार्ट अटैक से मौत हो गई। परिजनों के अनुसार उसने एक समूह से लोन लिया था और दबाव के बाद लोन चुकाने को लेकर परेशान था। गुरुवार को ही पांच हजार रुपये में अपनी बाइक किसी को गिरवी रखकर आया था और रात में हार्ट अटैक से उसकी जान चली गई।

हरिहरपुर टोला गोबरही निवासी मनोहर (52) पुत्र डेबा की गुरुवार की रात को दिल का दौरा पड़ने के कारण मौत हो गयी। परिजनों के अनुसार मनोहर ने घर-गृहस्थी चलाने के लिए कई माइक्रो फाइनेंस कंपनियों से लोन ले रखा था। पिछले एक हप्ते से लोन का पैसा चुकाने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। मनोहर इन्हीं समूहों के लोन की किस्त चुकाने के लिए गुरुवार को अपनी बाइक को पांच हजार रुपये में किसी के हाथ गिरवी रखकर किस्त अदा किया था। गुरुवार की रात करीब 11 बजे अचानक सीने में दर्द उठा और बेचैनी होने लगी तो परिजन दवा खिलाये। लेकिन दवा बेअसर रही और करीब 1.30 बजे उसकी मौत हो गई।

मनोहर के तीन बेटे विनय (25), शैलेश (20) व सतीश (16 वर्ष) हैं। इनमें विनय की शादी हो चुकी है। बड़ा बेटा विनय कहीं बाहर सिलाई का काम करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।