Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsGST Reforms and Self-Reliant India Discussed at Maharajganj Business Conference
देश की आर्थिक प्रणाली को सशक्त बना रहा है जीएसटी सुधार

देश की आर्थिक प्रणाली को सशक्त बना रहा है जीएसटी सुधार

संक्षेप: Maharajganj News - महराजगंज के सदर ब्लॉक सभागार में विधानसभा व्यापारी सम्मेलन में जीएसटी रिफॉर्म, आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी उत्पादों पर चर्चा हुई। विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने कहा कि जीएसटी से व्यापार में पारदर्शिता बढ़ी...

Mon, 6 Oct 2025 09:11 AMNewswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंज
share Share
Follow Us on

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सदर ब्लॉक सभागार में विधानसभा व्यापारी सम्मेलन में जीएसटी रिफॉर्म, आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी विषयों पर व्यापारियों के बीच चर्चा हुई। मुख्य वक्ता सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लागू किए गए जीएसटी सुधार देश की आर्थिक प्रणाली को सशक्त बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि जीएसटी से व्यापार में पारदर्शिता बढ़ी है और छोटे व्यापारियों को एक समान कर प्रणाली से राहत मिली है। विधायक ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का सपना तभी साकार होगा, जब स्थानीय उद्योग, हस्तशिल्प और स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने व्यापारियों का आह्वान किया कि विदेशी वस्तुओं की बजाय स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा दें, ताकि देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिले और स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हो।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार व्यापारियों के हित में कई योजनाएं चला रही हैं। जीएसटी प्रणाली ने व्यापारिक व्यवस्था को सरल बनाया है और डिजिटल इंडिया अभियान से कारोबारियों को तकनीकी रूप से सशक्त किया गया है। उन्होंने आत्मनिर्भर भारत के मंत्र को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान करते हुए कहा कि हर व्यापारी यदि अपने क्षेत्र में स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देगा, तो भारत आर्थिक महाशक्ति बनने की दिशा में और तेज़ी से आगे बढ़ेगा। व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राकेश गुप्ता ने कहा कि सरकार के सहयोग से व्यापारी वर्ग देश की आर्थिक रीढ़ को और मजबूत करेगा। इस अवसर पर प्रमुख प्रतिनिधि इंजी. विवेक गुप्ता, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री कुरसेद अंसारी, व्यापार सम्मेलन के सह संयोजक मणि कांत द्विवेदी ने भी जीएसटी रिफॉर्म पर अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर व्यापारी मानवेंद्र सिंह, राकेश अग्रहरी, विष्णु मद्धेशिया, राम मोहन अग्रवाल, महेंद्र निगम, मुरली निगम, गुल्लू मद्धेशिया, इल्ताफ खान, रामाज्ञा यादव, रामेंद्र पटेल, डॉ. भिखारी कन्नौजिया, रमेश वर्मा सहित तमाम व्यापारी और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।