ओवरआल चैम्पियन का खिताब जीएसजीएन सेंट्रल एकेडमी को
Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। घुघली स्थित डीएवी नारंग इंटर कॉलेज में निजी स्कूलों के समूह
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। घुघली स्थित डीएवी नारंग इंटर कॉलेज में निजी स्कूलों के समूह के तत्वावधान में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के अंतिम दिन खो-खो, शतरंज, कला, लंबी कूद व क्रिकेट का फाइनल मुकाबला खेला गया। इसमें नौ गोल्ड, सात सिल्वर व एक ब्रॉन्ज मेडल के साथ 101 प्वाइंट हासिल कर जीएसजीएन सेंट्रल एकेडमी की टीम ने ओवरऑल चैंपियन ट्रॉफी पर कब्जा किया।
प्रतियोगिता में सेंट जोसेफ स्कूल सात गोल्ड, सात सिल्वर व पांच ब्रॉन्ज मेडल के साथ 99 प्वाइंट हासिल कर दूसरे स्थान तथा सेंट थॉमस स्कूल की टीम छह गोल्ड ,पांच सिल्वर व तीन ब्रॉन्ज मेडल के साथ 76 प्वाइंट हासिल कर तीसरे स्थान पर रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर अध्यक्ष संतोष जायसवाल, विशिष्ट अतिथि ओम प्रकाश जायसवाल, डॉ. राजेश सिंह व इस्तखार खान टुनटुन रहे।
जूनियर क्रिकेट मैच का फाइनल मुकाबला एलबीएस और जीएसजीएन एकेडमी के बीच खेला गया। इसमें जीएसजीएन सेंट्रल एकेडमी विजेता हुई। वहीं सीनियर वर्ग सेंट जोसेफ और बजरंगी सिंह के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में बजरंगी सिंह विजेता हुई। खो-खो सीनियर वर्ग का फाइनल मुकाबला बजरंगी सिंह और सेंट थॉमस के बीच खेला गया, जिसमें सेंट थॉमस स्कूल विजेता रही। शतरंज जूनियर वर्ग बालिका में अंशिका विश्वकर्मा प्रथम व गौरी नायर ने दूसरा स्थान हासिल की। सीनियर में आर्या उपाध्याय को प्रथम व अंजली यादव को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। बालक जूनियर वर्ग में राहुल विश्वकर्मा को प्रथम व रजत को दूसरा तथा सीनियर में शाहिद को प्रथम व अत्रे घोष को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। लंबी कूद बालिका में पूजा गुप्ता प्रथम व सौम्या मद्धेशिया को दूसरा व बालक वर्ग में निखिल कुमार को प्रथम व अली राजा को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। निर्णायक के भूमिका में अमित, नमन, विवेक, महेश, मंजेश, विजय, अरविंद रहे। संचालन मनोज सागर व बदास दुबे ने किया। आयोजक चंद्र शेखर सिंह, अवधेश जायसवाल, अनूप जायसवाल, सौमित्र पाण्डेय, अनीश नायर, अंगद विश्वकर्मा, गौतम जायसवाल, सर्वेश गौतम, घनश्याम, विवेक जायसवाल, रिजवानुल्लाह खां सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।