दीक्षांत समारोह में सम्मानित हुए मेधावी
Maharajganj News - श्री गुरु गोरक्षनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोगिया में दीक्षांत और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में स्नातक और परास्नातक कक्षाओं में उत्कृष्टता प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रशस्ति पत्र...

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। श्री गुरु गोरक्षनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोगिया में दीक्षांत एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में स्नातक एवं परास्नातक कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावियों को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि प्रबंधक डॉ. राजेश सिंह एवं विशिष्ट अतिथि राकेश शाही (प्रबंधक, ललिता सावित्री महिला महाविद्यालय घुघली) ने इसका शुभारंभ किया। प्रबंधक ने नए छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय के वातावरण तथा शैक्षिक व्यवस्था से रूबरू कराया। कहा कि वे मन एवं जज्बे के साथ शिक्षा ग्रहण करें तथा अपनी प्रतिभा का परचम लहरावें। विशिष्ट अतिथि एवं ललिता सावित्री महाविद्यालय घुघली के प्राचार्य डॉ. आरएस मल्ल ने समायोजन, सृजनात्मकता एवं सहभागिता जैसे मूल्यों को अपनाने पर बल दिया।
अंत में प्राचार्य डॉ. दयानंद पाण्डेय सभी आगंतुकों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। शिक्षक डॉ. बीबी त्रिपाठी, अमर नाथ पटेल, अभिषेक त्रिपाठी, पंकज विश्वकर्मा सहित महाविद्यालय की छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




