Government Enforces Telemedicine Targets for Doctors in Maharajganj टेलीमेडिसिन सेवा का लाभ नहीं दे रहे डॉक्टरों पर कार्रवाई की तलवार, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsGovernment Enforces Telemedicine Targets for Doctors in Maharajganj

टेलीमेडिसिन सेवा का लाभ नहीं दे रहे डॉक्टरों पर कार्रवाई की तलवार

Maharajganj News - महराजगंज में टेलीमेडिसिन सेवा को लेकर शासन सख्त हो गया है। सितंबर में लक्ष्य पूरा नहीं करने वाले डॉक्टरों का वेतन बाधित किया जाएगा। 192 हेल्थ वेलनेस सेंटरों के माध्यम से ऑनलाइन इलाज की सुविधा दी जा...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSat, 6 Sep 2025 10:34 AM
share Share
Follow Us on
टेलीमेडिसिन सेवा का लाभ नहीं दे रहे डॉक्टरों पर कार्रवाई की तलवार

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। टेलीमेडिसिन सेवा को लेकर शासन सख्त हो गया है। शासन की सख्ती से स्वास्थ्य प्रशासन हरकत में आ गया है। सितंबर में लक्ष्य पूरा नहीं करने वाले डॉक्टर का वेतन बाधित किया जाएगा। दोबारा कमी मिलने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। जिले के लोगों को विशेषज्ञ डॉक्टर से ऑनलाइन इलाज दिलाने 192 हेल्थ वेलनेस सेंटर संचालित हैं। यहां पर हेल्थ कम्यूनिटी आफिसर(सीएचओ) और एएनएम की तैनाती है। सेंटर पर पहुंचने वाले मरीजों की सीएचओ को स्क्रीनिंग करना है। इतना ही नहीं बीमारी से संबंधित डॉक्टर से ऑनलाइन परामर्श दिलाना है। इसके लिए टेलीमेडिसिन सेवा संचालित है। इसके लिए जिला अस्पताल से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात डॉक्टरों को आईडी जारी किया गया है।

लेकिन कई डॉक्टर मरीजों को ऑनलाइन सेवा देने में सक्रिय नही है। इससे जिले का लक्ष्य प्रभावित हो गया है। समीक्षा में मामले सामने के बाद शासन ने नाराजगी जाहिर की है। सितंबर में टेलीमेडिसिन सेवा का लक्ष्य पूरा नहीं करने वाले डॉक्टरों को चिह्नित कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है। सीएमओ ने सभी डॉक्टरों को टेलीमेडिसिन सेवा का लक्ष्य पूरा करने का निर्देश जारी किया है। अधीक्षक को हर माह 100 मरीजों को ऑनलाइन सेवा देना है शासन ने ई-संजीवनी सेवा का लाभ देने के लिए डॉक्टरों का लक्ष्य निर्धारित किया है। इनमें जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर को हर माह 60, सीएचसी पीएचसी के अधीक्षक/प्रभारी चिकित्साधिकारियों को 100 और एनपी व एससीडी कार्यक्रम में तैनात संविदा डॉक्टरों को हर माह 500 मरीजों को ई-संजीवनी सेवा का लाभ देना है। ई-संजीवनी सेवा का लाभ देने के लिए डॉक्टरों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लेकिन कई डॉक्टर लक्ष्य पूरा नहीं कर रहे हैं। इससे जिले का लक्ष्य प्रभावित हो गया है। डॉक्टरों को लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है। सितंबर में लक्ष्य पूरा नहीं करने वाले डॉक्टरों का वेतन बाधित करने की कार्रवाई की जाएगी। डॉ. श्रीकांत शुक्ला, सीएमओ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।