Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsGorkha Community Demands Inclusion in Census Faces Employment Challenges

गोरखा समुदाय ने जनगणना में शामिल करने की मांग की

Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। गोरखा समाज के लोगों ने एसडीएम को पत्र देकर जनगणना

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजWed, 19 Feb 2025 09:59 AM
share Share
Follow Us on
गोरखा समुदाय ने जनगणना में शामिल करने की मांग की

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। गोरखा समाज के लोगों ने एसडीएम को पत्र देकर जनगणना में शामिल किए जाने की मांग की है। कहा कि वह देश की आजादी के पहले से ही महराजगंज में निवास कर रहे हैं, लेकिन आज तक उन्हें जनगणना में शामिल नहीं किया गया है। इसकी वजह से गोरखा समुदाय के लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

समाज के लोगों ने पत्र के जरिए बताया है कि जिले के नौतनवा, भगवानपुर, ठूठीबारी, फरेंदा एवं निचलौल तहसील क्षेत्र के कई गांवों में करीब 30 हजार गोरखा समाज के लोग निवास करते हैं। गोरखा समाज के लोग भारतीय सेना के अलावा सुरक्षा गार्ड, किसान एवं मजदूरी का काम कर अपना व अपने परिवार का जीवकोपार्जन चलाते हैं। समाज के लोगों का कहना है कि 2011 की जनगणना में भी उन्हें शून्य दिखा दिया गया। उत्तर प्रदेश सरकार गोरखा समाज के लोगों को अभी तक किसी भी जाति में शामिल नहीं किया है। किसी भी जाति में शामिल न होने के कारण गोरखा समुदाय के पढ़े लिखे गरीब बच्चों को नौकरी के लिए ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट नहीं मिल पा रहा है। इस दौरान पूर्व सैनिक मनोज कुमार राना, हरिबहादुर गुरूंग, विजय कुमार थापा, राम बहादुर गुरुंग, सागर गुरुंग एवं मिट्ठू थापा आदि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें