क्रिकेट में जोन चैम्पियन बनने के लिए भिड़ेंगे 11 जिलों के पुलिस खिलाड़ी
महराजगंज के छत्रपति साहूजी महराज स्पोर्ट्स स्टेडियम में गोरखपुर जोन की अन्तर जनपदीय पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता आज से शुरू हो रही है। प्रतियोगिता में 11 जिलों की पुलिस टीमें भाग लेंगी। विजेता टीम को...
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। शहर के छत्रपति साहूजी महराज स्पोर्ट्स स्टेडियम धनेवा-धनेई में आज से गोरखपुर जोन अन्तर जनपदीय पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू होगी। इसमें गोरखपुर जोन के सभी 11 जिले के पुलिस विभाग के खिलाड़ी क्रिकेट में जोन चैम्पियन बनने के लिए एक-दूसरे से खिताबी जंग करेंगे। फाइनल के विजेता जिले की टीम को शील्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। उप विजेता टीम को भी पुरस्कृत किया जाएगा।
गोरखपुर जोन अन्तर जनपदीय पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन के लिए इस बार महराजगंज पुलिस को मेजबानी मिली है। प्रतियोगिता 26 नवंबर को सुबह दस बजे से शुरू होगी। गोरखपुर जोन के सभी 11 जिलों के खिलाड़ी अपनी टीम के साथ प्रतिभाग करेंगे। इसके लिए छत्रपति साहूजी महराज स्पोर्ट्स स्टेडियम धनेवा-धनेई के ग्राउंड व पिच को तैयार कर लिया गया है। आयोजन को सफल बनाने के लिए कई समितियों का गठन किया गया है। मैच रेफरी भी तैनात किए गए हैं। खिलाड़ियों को मैच के दौरान कोई असुविधा ना होने पाए, इसका पूरा ख्याल रखने को कहा गया है। तैयारियों का अंतिम निरीक्षण कर लिया गया है। इस दौरान जहां कहीं भी कुछ कमियां नजर आईं उसे दुरूस्त करा दिया गया है।
पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता में इन जिलों की टीम लेगी हिस्सा
स्पोर्ट्स स्टेडियम में मंगलवार से शुरू हो रहे गोरखपुर जोन की अंतर्जनपदीय पुलिस वार्षिक क्रिकेट प्रतियोगिता में गोरखपुर, महाराजगंज, देवरिया, कुशीनगर, संतकबीर नगर, बलरामपुर, बस्ती, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, सिद्धार्थ नगर जिले की टीम शामिल होगी। इसमें से दूरदराज जिले की टीम सोमवार को ही पहुंच गई है। मंगलवार सुबह दस बजे एसपी सोमेन्द्र मीना प्रतियोगिता का उद्घाटन कर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाएंगे।
छत्रपति साहूजी महराजगंज स्पोर्ट्स स्टेडियम में आज से गोरखपुर जोन अन्तर जनपदीय पुलिस वार्षिक क्रिकेट प्रतियोगिता का आज शुभारंभ होगा। इसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रतियोगिता में गोरखपुर जोन के सभी 11 जिले के पुलिस खिलाड़ी शामिल होंगे।
आतिश कुमार सिंह-एडिशनल एसपी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।